Page Loader
जैकलीन फर्नांडिस मां को याद कर बोलीं- टूट गई, किसी को खोने का दर्द सबसे बड़ा
जैकलीन फर्नांडिस ने मां के निधन पर तोड़ी चुप्पी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@jacquelienefernandez)

जैकलीन फर्नांडिस मां को याद कर बोलीं- टूट गई, किसी को खोने का दर्द सबसे बड़ा

May 17, 2025
10:31 am

क्या है खबर?

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस धीरे-धीरे अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं। बीते अप्रैल उनकी मां किम फर्नांडिस ने इस दुनिया को अलविदा कहा था। पिछले दिनों उन्हें कान्स फिल्म फेस्टिवल में देखा गया और अब पहली बार उन्होंने अपनी मां के निधन पर चुप्पी तोड़ी है। अभिनेत्री ने अपने हालिया इंटरव्यू में निजी जिंदगी के साथ-साथ पेशेवर जिंदगी पर भी खुलकर बात की। ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े सवाल का भी जवाब दिया। आइए जानें उन्होंने क्या कुछ कहा।

भावुक

"मेरी मां को मुझ पर बड़ा गर्व था"

हॉलीवुड रिपोर्टर से जैकलीन बोलीं, "मैं अपनी मां को खोने के बाद बुरी तरह टूट गई थी। मैंने कई मुश्किलें झेली हैं, लेकिन मेरे माता-पिता ने हमेशा मेरा साथ दिया। हम कलाकार जितना सहते हैं, उतना ही हमारे मां-बाप भी सहते हैं। हमारी जिंदगी सबके सामने होती है, लेकिन फिर भी माता-पिता हमारा समर्थन करते रहते हैं। मेरी मां हमेशा मुझ पर गर्व करती थीं। वो चाहती थीं कि मैं अपने सपनों को जिंदा रखूं और लगातार मेहनत करती रहूं।"

किस्सा

जैकलीन को याद आया वो किस्सा

जैकलीन ने कहा कि उनका परिवार हमेशा उनकी ताकत रहा। उन्होंने उस खास पल को याद किया, जब वो अपने बचपन के हीरो जीन-क्लॉड वैन डैम संग फिल्म 'किल 'एम ऑल 2' की शूटिंग कर रही थीं और उनके माता-पिता उनसे मिलने इटली आए थे। जिसने बचपन में प्रेरित किया, उन्हीं के साथ काम करते देख जैकलीन के माता-पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया था। उस पल उन्हें लगा कि मेरी सारी मेहनत और संघर्ष सफल हो गया।"

आहत

मां को याद कर भावुक हुई जैकलीन

जैकलीन बोलीं, "मुझे खुशी है कि मैं मां के आखिरी कुछ महीने उनके साथ बिता पाई, लेकिन लगता है कि काश मैं और भी कुछ कर पाती। क्या मैं और उनके लिए कुछ कर सकती थी? ये सवाल मन में आते हैं। किसी को खोने के बाद उस दुख को झेलना बहुत मुश्किल होता है। आज भी मैं उस सच्चाई को पूरी तरह स्वीकार नहीं कर पाई हूं, लेकिन एक बात पक्की है मां हमेशा मेरी सबसे बड़ी प्रशंसक रहीं।"

प्रभाव

सुकेश चंद्रशेखर के ठगी मामले का पड़ा बुरा असर

जैकलीन का नाम 200 करोड़ की ठगी करने वाले महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ चुका है। इस मामले पर तो उन्होंने कुछ नहीं कहा, लेकिन उनका इशारा साफ था कि इसके चलते उनकी मानसिक सेहत काफी प्रभावित हुई। वह कहती हैं, "मैंने बहुत मानसिक दबाव झेला है। फिर भी काम नहीं छोड़ा और खुद को संभाले रखा। जिस तरह मेरे माता-पिता ने हर मुश्किल घड़ी में मुझे हिम्मत दी, उसी से मुझे अपने फैसलों और भविष्य को लेकर भरोसा मिला।"

जानकारी

कौन है सुकेश?

सुकेश 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के मामले में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है। उसके जैकलीन के साथ रिश्ते में होने की अफवाह थी। हालांकि, अभिनेत्री ने बार-बार सुकेश के साथ किसी भी तरह के रोमांटिक रिश्ते से इनकार किया है।