मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन को राहत, पटियाला हाउस कोर्ट से मिली जमानत
जैकलीन फर्नांडिस पिछले कुछ समय से अपनी पेशेवर जिंदगी से कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। जब से सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनका नाम जुड़ा है, वह लगातार आलोचनाओं का सामना कर रही हैं। बीते दिनों खबर थी कि जैकलीन ने जांच के दौरान भारत छोड़कर भागने की कोशिश की थी। अब इस मामले में जैकलीन को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है।
अब 24 नवंबर को होगी अगली बहस
इससे पहले दिल्ली के कोर्ट में 11 नवंबर, 2022 को सुनवाई हुई थी, लेकिन कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखते हुए 15 नवंबर की तारीख दी थी। अब दो लाख रुपये के निजी मुचलके पर उन्हें बरी कर दिया गया है। एक्ट्रेस को जमानत के तमाम नियम-कायदों को मानना होगा। जैकलीन कोर्ट के आदेश पर ही विदेश जा सकेंगी। कोर्ट ने 24 नवंबर की अगली तारीख तय की है, जब जैकलीन पर लगे आरोपों को पर बहस की जाएगी।
कोर्ट ने जैकलीन से पूछा था- अरबों रुपये कहां गए?
11 नवंबर को कोर्ट ने जैकलीन से पूछा था, अरबों रुपये कहां गए? अगर आरोप इतना बड़ा है तो जांच का दायरा कितना बड़ा है? प्रवर्तन निदेशालय (ED) के वकील ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने पूरी जिंदगी में 50 लाख रुपये एकसाथ नहीं देखे, लेकिन जैकलीन ने 7.14 करोड़ रुपये सिर्फ अपने मौज मस्ती में उड़ा दिए। ED ने कहा जैकलीन ने देश छोड़कर भागने के सारे हथकंडे अपनाए, क्योंकि उनके पास पैसे की कमी नही है।
ED ने जैकलीन की जमानत का किया विरोध
ED ने जैकलीन की जमानत याचिका का विरोध किया था। ED ने आरोप लगाया कि जैकलीन ने जांच में सहयोग नहीं किया था और वह सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकती हैं। वह विदेश भी भाग सकती हैं। ऐसे में उन्हें किसी भी सूरत में जमानत नहीं दी जानी चाहिए। ED के मुताबिक, जैकलीन जानती थीं कि सुकेश एक ठग है। इसके बावजूद वह सुकेश से महंगे तोहफे लेती रहीं, जबकि उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है।
जैकलीन के वकील ने रखी थीं ये दलीलें
जैकलीन के वकील ने कोर्ट में पक्ष रखते हुए ED के आरोपों को सिरे से खारिज किया था। उन्होंने कहा था कि अभिनेत्री ने हमेशा जांच में सहयोग किया है, बल्कि ED ने हमेशा उन्हें परेशान किया है और झूठे इल्जाम लगाए हैं। उन्होंने जैकलीन पर लगे देश छोड़कर भागने के आरोप को भी निराधार बताया। वकील के मुताबिक, अभिनेत्री ने खुद कोर्ट में सरेंडर किया। कोर्ट ने ही अंतरिम जमानत दी, लेकिन ED उन्हें परेशान कर रहा है।
जैकलीन को सुकेश से मिले करोड़ों के तोहफे
ED की जांच में खुलासा हुआ था कि सुकेश ने जैकलीन को करोड़ों रुपये के तोहफे दिए थे। इसमें ज्वेलरी, घोड़ा, विदेशी बिल्ली और कार आदि शामिल हैं। सुकेश ने जैकलीन के परिवारवालों को भी कई कीमती तोहफे भेंट किए हैं। जैकलीन, सुकेश की सच्चाई जानने के बाद भी उनसे शादी करने की योजना में थीं। सुकेश, जैकलीन को तोहफे देने और उनके साथ रिश्ता होने की बात कुबूल चुका है, लेकिन जैकलीन हमेशा इससे इनकार करती रही हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
कर्नाटक के बेंगलुरु से आने वाले सुकेश चंद्रेशखर को अय्याश जिंदगी जीने के शौक ने शातिर ठग बनाया। बेंगलुरु पुलिस ने जब उसे पहली बार पकड़ा था, तब उसकी उम्र सिर्फ 17 साल थी। सुकेश के खिलाफ देशभर में 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।