Page Loader
क्या सलमान खान ने 'द-बैंग टूर' से हटाया जैकलीन फर्नांडिस का नाम?

क्या सलमान खान ने 'द-बैंग टूर' से हटाया जैकलीन फर्नांडिस का नाम?

Dec 09, 2021
04:13 pm

क्या है खबर?

जब से मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिस का नाम सामने आया है, वह लगातार सुर्खियों में हैं। बीते दिनों जैकलीन, सलमान खान के 'द-बैंग टूर' को लेकर चर्चा में थीं और कई दिन से अपनी परफॉर्मेंस की तैयारी में भी लगी थीं, लेकिन अब सलमान ने उन्हें इससे बाहर कर दिया है। दरअसल, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की सख्ती देखते हुए सलमान ने यह फैसला किया है। आइए पूरी खबर जानते हैं।

फैसला

सलमान नहीं चाहते किसी तरह का कोई विवाद

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, जैकलीन पर ED की जांच चल रही है। उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है। ऐसे में सलमान उनसे दूर ही रहना चाहते हैं। वह नहीं चाहते कि जैकलीन की वजह से उनके 'द-बैंग टूर' को किसी तरह का नुकसान हो। जैकलीन, सलमान के साथ रियाद जाने वाली थीं, लेकिन अब सलमान ने अपना प्लान बदल दिया है। पहले चर्चा थी कि डेजी शाह, जैकलीन की जगह लेंगी, लेकिन डेजी भी इसमें शामिल नहीं हैं।

मामला

जानिए क्यों हो रही जैकलीन से पूछताछ

200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर मामले में जैकलीन से पूछताछ चल रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दायर की गई चार्जशीट में इस बात की ओर साफ इशारा है कि सुकेश ने जैकलीन पर पानी की तरह पैसा बहाया। जूलरी, क्रॉकरी और इम्पोर्टेड पेट्स भी जैकलीन को गिफ्ट किए गए। ED के अनुसार, जैकलीन-सुकेश के बीच जनवरी में बातचीत शुरू हुई। दोनों की तब भी बात होती थी, जब सुकेश तिहाड़ जेल में बंद था।

जानकारी

रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर रोकी गईं जैकलीन

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने जैकलीन को लुकआउट सर्कुलर जारी किया था, जिसके बाद जैकलीन मुंबई छोड़कर कहीं नहीं जा सकती हैं। इस सर्कुलर के बाद भी जैकलीन बीते रविवार को मुंबई से विदेश जा रही थीं, इसलिए एयरपोर्ट स्टाफ ने उन्हें रोक लिया।

सितारे

सलमान के साथ धूम मचाएंगे ये कलाकार

सलमान खान अपने मेगा बजट टूर 'द-बैंग' में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। इस टूर में उनके साथ आयुष शर्मा, प्रभुदेवा, गुरु रंधावा, सुनील ग्रोवर, सई मांजरेकर, कमाल खान और शिल्पा शेट्टी जैसे कलाकार नजर आएंगे। जैकलीन भी सलमान के साथ इस टूर में जाने के लिए बेहद उत्साहित थीं, लेकिन अब इससे उनका पत्ता कट चुका है। बता दें कि जैकलीन और सलमान की काफी अच्छी दोस्ती है और दोनों कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।

आयोजन

क्या है द-बैंग टूर?

द-बैंग सलमान का एक ग्रुप है, जो देश-विदेश में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेता है और अपनी परफॉर्मेंस देता है। हर बार की तरह सलमान के इस शो का आयोजन उनके भाई सोहेल खान की टीम सोहेल खान एंटरटेनमेंट कर रही है। जगह की बात करें तो यह इवेंट सऊदी अरब के इंटरनेशनल परेड जोन में आयोजित किया जा रहा है। महामारी के बाद सलमान का यह पहला टूर है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (बोनस इंफो)

सलमान ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'अंतिम' का प्रमोशन खत्म कर 'द-बैंग टूर' के लिए कमर कस ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर कर लिखा है, '10 दिसंबर से द-बैंग टूर रियाद में शुरू हो रहा है। आपसे वहां मिलते हैं।'