जैकी भगनानी का प्रोडक्शन हाउस विवादों में, क्रू के सदस्यों ने लगाए ये आरोप
जैकी भगनानी और उनके पिता वाशु भगनानी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के नामी निर्माता हैं। उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के तहत कई बड़ी-बड़ी फिल्मों का निर्माण किया है, जिसके चलते उनका चर्चा में रहना आम बात है। हालांकि, अब जैकी समेत उनका प्रोडक्शन हाउस विवाद के कारण मीडिया खबरों में है। दरअसल, क्रू के सदस्यों ने प्रोडक्शन हाउस पर समय पर वेतन ना करने का आरोप लगाया है। ऐसे में प्रोडक्शन हाउस विवादों में घिर गया है।
क्रू की सदस्य ने किया ये दावा
क्रू की सदस्य रुचिता कांबले ने इंस्टाग्राम पर यह दावा किया कि वे अपना भुगतान प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। रुचिता के अनुसार, उनकी टीम अपने बकाया वेतन के लिए लगभग एक साल से इंतजार कर रही है। यह वेतन उन्हें काम खत्म करने के 45-60 दिनों तक मिल जाना चाहिए था। हालांकि, यह उन्हें अभी तक नहीं दिया गया। उन्होंने प्रोडक्शन हाउस के इस तरह के व्यवहार की निंदा करते हुए इसे शोषण बताया।
लंबा-चौड़ा नोट लिखकर जताई नाराजगी
रुचिता ने लंबाचौड़ा नोट लिखा, 'मैं ऐसी पोस्ट करने वालों में से नहीं हूं, लेकिन कभी-कभार लोगों के बारे में बताने की जरूरत होती है। अपनी मेहनत की कमाई को पाने के लिए दिन-रात संघर्ष करते हुए अपनी टीम और क्रू को देखकर मुझे यह पोस्ट करने के लिए मजबूर होना पड़ा। ये युवा और हताश लड़कियां पूजा एंटरटेनमेंट के गैर-पेशेवर और अनैतिक व्यवहार को बहुत लंबे समय से सहन कर रही हैं।"
रुचिता ने बताया शोषण
उन्होंने बताया कि अपने पैसे मांगने के लिए उन्हें एक व्यक्ति से दूसरे के पास भेजा जाता था। हालांकि, उनसे वादा किया गया था कि फिल्म पूरी होने के 45-60 दिनों के भीतर उनके पैसे दे दिए जाएंगे। रुचिता ने कहा यह भी गैर-पेशेवर ही है, लेकिन क्रू इसके लिए सहमत हो गया था। ऐसे शोषण करना ठीक नहीं है। वह बोलीं कि उन्हें भुगतान मिलने की कोई उम्मीद नहीं है, लेकिन इसे जितना हो सके उतना साझा करें।
लोगों ने निशाने पर आए जैकी
कई और क्रू मेंबर्स ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पूजा एंटरटेनमेंट के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए पोस्ट साझा की हैं। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और सभी जैकी की कंपनी की आलोचना कर रहे हैं।
कब शुरू हुई थी पूजा एंटरटेनमेंट?
बॉलीवुड के सबसे पुराने प्रोडक्शन हाउस में से एक पूजा एंटरटेनमेंट ने साल 1995 में अपने सफर की शुरुआत की थी। इसकी फिल्म गोविंदा और करिश्मा कपूर अभिनीत फिल्म 'कुली नंबर वन' थी। इसके बाद यह कंपनी गोविंदा और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'छोटे मियां बड़े मियां' लेकर आई थी, जो हिट रही थी। पूजा एंटरटेनमेंट को वाशु द्वारा स्थापित किया गया था। यह 'कुली नंबर 1', 'बीवी नंबर 1', 'रंगरेज', 'बेल बॉटम' जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती है।