रकुल प्रीत सिंह से शादी के बाद जैकी भगनानी करेंगे अभिनय में वापसी, कही ये बात
अभिनेता और निर्माता जैकी भगनानी ने 21 फरवरी को अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के साथ सात फेरे लिए थे। यह नवविवाहित जोड़ी फिलहाल अपनी वैवाहिक जीवन का आनंद ले रही है। जैकी अपनी पेशेवर जिंदगी को लेकर भी चर्चा में हैं। उनकी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं। इस बीच जैकी ने खुलासा किया कि वह अभिनय में वापसी करने जा रहे हैं।
'बड़े मियां छोटे मियां' के निर्माता हैं जैकी
रकुल से शादी के बाद जैकी अभिनय की दुनिया में वापसी करने वाली हैं। 'बड़े मियां छोटे मियां' की रिलीज के बाद वह फिल्म का ऐलान कर सकते हैं। उन्होंने कहा, "मैं अभिनय में वपासी करूंगा, लेकिन अभी मैं अपनी आगामी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में व्यस्त हूं। फिल्म की रिलीज के बाद मेरी वापसी होगी।" जैकी ने यह बात ग्लोबल रीसायकल डे 2024 पर मुंबई के एक स्कूल में रीसाइक्लेबल प्लास्टिक बेंच के रोलआउट के मौके पर कही।
ईद के मौके पर रिलीज होगी फिल्म
'बड़े मियां छोटे मियां' ईद के खास मौके पर यानी 10 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म 'सुल्तान' और 'भारत' के बाद अली अब्बास जफर की तीसरी ईद रिलीज होगी। जैकी ने इस फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी और दीपशिखा देशमुख के साथ मिलकर किया है। इसमें सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं। फिल्म को लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत में तैयार किया जा रहा है।