
जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ के साथ हुई 58 लाख की धोखाधड़ी, मामला दर्ज
क्या है खबर?
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ की पत्नी और टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ धोखाधड़ी का शिकार हो गई हैं।
उन्होंने मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। शिकायत के अनुसार, अलान फर्नांडिस नाम से शख्स ने उनके साथ 58 लाख रुपये की ठगी की है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
विस्तार
आयशा की कंपनी में काम करता है आरोपी
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, आयशा की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 420, 408, 465, 467 और 468 के तहत मामला दर्ज किया है।
बता दें कि अलान को 2018 को MMA मैट्रिक्स कंपनी में संचालन निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। MMA मैट्रिक्स जिम टाइगर और आयशा का है।
टाइगर अपने काम में व्यस्त थे इसलिए आयशा और अलान ही वहां की सभी गतिविधियों की देखरेख करते थे।
विस्तार
11 टूर्नामेंट कराने के लिए आरोपी ने लिया पैसा
इसके अलावा रिपोर्ट्स के आधार पर कहा जा रहा है कि कथित तौर पर आरोपी ने कंपनी के माध्यम से भारत और भारत के बाहर कुल 11 टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए बहुत पैसा लिया था।
इसमें फीस के तौर पर दिसंबर, 2018 से जनवरी, 2023 तक टूर्नामेंट के लिए कंपनी के बैंक खाते में 58,53,591 रुपये जमा कराए गए थे। इसी को लेकर अब आयशा ने अलान के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।
विस्तार
पहले भी हो चुकी है धोखाधड़ी
यह पहली बार नहीं है, जब आयशा ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। इससे पहले उनका अभिनेता साहिल खान के साथ भी पैसों को लेकर विवाद हो चुका है।
साल 2015 में उन्होंने 4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और आपराधिक धमकी देने का आरोप लगा साहिल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
हालांकि, बाद में इसे बातचीत के जरिए सुलझा लिया गया और दर्ज हुए मामले को भी रद्द करा दिया गया था।
वर्कफ्रंट
अभिनेत्री और मॉडल रह चुकी हैं आयशा
आयशा की बात करें तो वह अभिनेत्री और मॉडल भी रह चुकी हैं। वह 1983 में आई फिल्म 'तेरी बाहों में' में मोहनीश बहल के साथ नजर आईं।
इसके बाद उन्होंने शादी कर ली और फिर फिल्मी पर्दे से दूरी बना ली, लेकिन वह बतौर निर्माता काम करती रहीं।
उन्होंने 'जिस देश में गंगा रहता है', 'ग्रहण', 'संध्या' और 'बूम' जैसी फिल्मों में निर्माता के रूप में काम किया है।