जैकी श्रॉफ ने मुंबई के सबसे पुराने राम मंदिर की सीढ़ियों में लगाया पोछा, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुंबई के सबसे पुराने राम मंदिर में सफाई करते नजर आ रहे हैं।
सामने आए वीडियो में जैकी को मंदिर की सीढ़ियों और फर्श पर पोछा लगाते हुए देखा जा सकता है।
इस दौरान अभिनेता के साथ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस की पत्नी अमृता फड़णवीस मौजूद रहीं।
बता दें, जैकी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे।
जैकी
फिल्म 'बाप' में नजर आएंगे जैकी श्रॉफ
जैकी को आखिरी बार नीना गुप्ता के साथ फिल्म 'मस्त में रहने का' में देखा गया था। यह फिल्म पिछले साल 8 दिसंबर को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो में रिलीज हुई थी।
राखी सावंत, मोनिका पंवार, अभिषेक चौहान और फैसल मलिक भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
मौजूदा वक्त में जैकी अपनी आने वाली फिल्म 'बाप' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिलहाल इस फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।