सबसे खराब रिव्यु वाली फिल्मों में शामिल हुई 'खाली पीली', IMDb पर मिली 1.7/10 रेटिंग
क्या है खबर?
सोशल मीडिया से बॉलीवुड तक चल रहे नेपोटिज्म बहस से गुजरते हुए अनन्या पांडे और ईशान खट्टर की 'खाली पीली' आखिरकार 2 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है। इसी के साथ फिल्म ने एक और ऐसी उपलब्धि हासिल कर ली है, जिसे कोई कलाकार नहीं पाना चाहता।
दरअसल, रिलीज के सिर्फ एक दिन बाद ही फिल्म सबसे खराब रेटिंग पाने वाली हिन्दी फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई है। इसे IMDb पर 10 में से 1.7 स्टार मिले हैं।
रेटिंग
85 प्रतिशत यूजर्स ने दी खराब रेटिंग
बता दें कि IMDb पर 85 प्रतिशत यूजर्स ने इसे खराब रेटिंग दी है। यह रेटिंग फिलहाल 1,400 मतों के आधार पर दी गई है।
अब तक किसी भी यूजर ने इस फिल्म बेहतरीन या अच्छा नहीं बताया है। लोगों ने इसके लिए "खराब" या "बहुत बेकार फिल्म" जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है।
यह समीक्षा सिर्फ दर्शकों की ही नहीं, बल्कि फिल्म क्रिटिक्स ने भी 'खाली पीली' को एक बोरिंग फिल्म बताया है।
जानकारी
इन फिल्मों की लिस्ट में बनाई जगह
'खाली पीली' उन फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई है जिन्हें IMDb पर सबसे खराब रेटिंग मिली है। इसमें 'हिम्मतवाला' (10 में से 1.7), राम गोपाल वर्मा की 'आग' (1.7), 'द लेजेंड ऑफ द्रोणा' (2) और हिमेश रेशमिया की 'कर्ज' (2.1) शामिल है।
नेपोटिज्म
नेपोटिज्म की भी शिकार बनी फिल्म
गौरतलब है कि अनन्या और ईशान की इस फिल्म को दर्शकों के बीच इतनी आलोचना खराब कहानी के अलावा नेपोटिज्म की वजह से भी झेलनी पड़ रही है।
दरअसल, पिछले दिनों सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके फैंस का कहना था कि उन्हें नेपोटिज्म और आउटसाइडर होने की वजह से बॉलीवुड में अपनाया नहीं गया था।
ऐसे में दर्शकों ने स्टार किड्स की फिल्मों का बहिष्कार करना शुरू कर दिया।
सड़क 2
आलिया की 'सड़क 2' को भी झेलनी पड़ी थी आलोचनाएं
बता दें कि इससे पहले फिल्म के टीजर को भी यूट्यूब पर सबसे ज्यादा डिसलाइक्स मिले थे। इसकी रिलीज के कुछ ही देर में इसे 18 लाख से ज्यादा डिसलाइक्स मिले थे।
इसके अलावा पिछले दिनों रिलीज हुई महेश भट्ट के निर्देशन में बनी आलिया भट्ट की फिल्म 'सड़क 2' को भी दर्शकों की आलोचनाएं झेलनी पड़ी थी।
वहीं, दूसरी ओर सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' को IMDb पर 10 में से 10 रेटिंग मिली थी।
रिलीज
ड्राइव-इन थिएटर में रिलीज हुई थी फिल्म
मकबूल खान के निर्देशन में बनी 'खाली पीली' पिछले दिनों अपने गाने 'बियॉन्से शर्मा जाएगी' को लेकर भी विवादों में आई थी। जिसके बाद इस गाने के बोल बदले गए।
यह फिल्म 2 अक्टूबर को डिजिटल प्लेटफॉर्म Zee5 और ZEEPLEX पर गुरुग्राम और बेंगलुरू में ड्राइव-इन थिएटर में रिलीज की गई है।
फिल्म में अनन्या और ईशान के अलावा जयदीप अहलावत और सतीश कौशिक जैसे सितारे में अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।न