LOADING...
क्या बॉलीवुड के नए कपल हैं अनन्या पांडे और ईशान खट्टर?

क्या बॉलीवुड के नए कपल हैं अनन्या पांडे और ईशान खट्टर?

Mar 30, 2020
09:47 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाते हैं। कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी निजी जिंदगी के कारण। इन दिनों वह रिलेशनशिप की खबरों के कारण चर्चा में बने हुए हैं। आज कल ईशान का नाम चंकी पांडे की लाडली अनन्या पांडे के साथ काफी जोड़ा जा रहा है। पिछले कुछ समय से ये दोनों साथ ही दिखाई दे रहे हैं।

केयरिंग

अनन्या को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं ईशान

दरअसल, ईशान और अनन्या इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'खाली पीली' की तैयारी में व्यस्त चल रहे हैं। खबरों के मुताबिक इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी। कहा जा रहा है कि ईशान, अनन्या को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं और वह उनका बहुत ध्यान रखते हैं। हालांकि, दोनों फिलहाल अपने इस रिश्ते को दुनिया के सामने नहीं लेकर आना चाहते हैं। रिपॉर्ट्स के अनुसार, इनके कई दोस्तों को भी अभी इनके रिलेशनशिप की खबर नहीं है।

पुरानी रिपोर्ट्स

जाह्नवी को डेट करने की भी थी खबरें

खबरों के अनुसार, ईशान पिछले साल तक जाह्नवी कपूर के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन दिसंबर में इन दोनों के बीच काफी लड़ाईयां होने लगी। जिससे परेशान होकर जाह्नवी ने ईशान से ब्रेकअप करने का फैसला ले लिया। बता दें कि ये दोनों 2018 में आई फिल्म 'धड़क' की शूटिंग के दौरान एक दूसरे के करीब आए थे। हालांकि, इनका रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिक पाया और जल्द ही दोनों की राहें अलग हो गईं।

अफवाह

कार्तिक आर्यन के साथ सुर्खियों में छाई रहीं अनन्या पांडे

फिल्म 'पति, पत्नी और वो' की शूटिंग के दौरान अनन्या का नाम कार्तिक आर्यन के साथ काफी जोड़ा गया था। जबकि पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार ये दोनों कभी रिलेशनशिप में रहे ही नहीं। हालांकि, शूटिंग के दौरान ये एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त बन गए थे। कहा जा रहा है कि उस समय कार्तिक, सारा अली खान को ही डेट कर रहे थे। इसका मतलब अनन्या उस समय सिंगल थीं।

वर्क फ्रंट

इस फिल्म में नजर आएंगे ईशान और अनन्या

ईशान और अनन्या के पास फिलहाल मकबूल खान की 'खाली पीली' है। हालात सामान्य होने के बाद इस फिल्म पर फिर से काम शुरु किया जाएगा। इन दोनों के फिल्मी सफर की बात करें तो ईशान ने इरानी डारेक्टर माजिद मजिदी के निर्देशन में बनी 2017 में आई फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड' से अपने अभिनय करियर शुरु किया था। जबकि अनन्या ने 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' बॉलीवुड में डेब्यू किया था।