ईशा कोप्पिकर का कास्टिंग काउच पर खुलासा, बोलीं- हीरो ने मुझसे अकेले मिलने को कहा
अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर अब भले ही फिल्मी दुनिया में सक्रिय ना हों, लेकिन एक समय अपने अभिनय और अंदाज के चलते वह दर्शकों के बीच लोकप्रिय थीं। बॉलीवुड की 'खल्लास गर्ल' ईशा ने हाल ही में कास्टिंग काउच को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। इसके बाद वह एक बार फिर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं और कास्टिंग काउच के मुद्दे पर सोशल मीडिया पर फिर बहस छिड़ गई है। आइए जानते हैं ईशा ने क्या कहा।
प्रोड्यूसर ने दी थी ईशा को ये सलाह
ईशा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "2000 के शुरुआती दौर में एक प्रोड्यूसर ने मुझसे कहा था कि तुम्हें हीरो के करीब रहना होगा। मुझे पता नहीं था वह क्या कहना चाहता था। मैंने एक हीरो को फोन किया, जिस पर उस वक्त धोखाधड़ी के आरोप लगाए जा रहे थे।" उन्होंने कहा, "हीरो ने मुझसे पूछा कि मैं किसके साथ आ रही हूं। मैंने कहा कि मैं अपने ड्राइवर के साथ आऊंगी। उसने कहा किसी के साथ मत आना।"
ईशा को दिखाया फिल्म से बाहर का रास्ता
ईशा ने कहा, "मैंने प्रोड्यूसर को फोन करके कहा कि मैं यहां अपने टैलेंट और लुक्स की वजह से हूं। अगर इससे मुझे अच्छा काम मिल सकता है तो यह काफी है। मैंने समझौता नहीं किया और मुझे फिल्म से निकाल दिया गया।" उन्होंने कहा, "मैं बेवकूफ नहीं हूं और इसी वजह से मैने कई फिल्में खो दीं। मैं यहां काम के लिए आई हूं। अगर आप मुझसे बकवास करोगे या मेरे बारे में बकवास बोलोगे तो आपको गुड लक।"
मुझे कभी किसी ने कुछ करने के लिए मजबूर नहीं किया
ईशा ने कहा, "मेरे इस रवैये के कारण मेरे हाथ से कई फिल्में निकलीं, लेकिन इसका मुझे कोई मलाल नहीं है। कोई भी आपको कुछ भी करने के लिए मजबूर नहीं कर सकता। यह मेरी मर्जी है कि मैं आपकी फिल्म का हिस्सा बनना चाहती हूं या नहीं।" उन्होंने कहा, "मैंने कभी समझौता नहीं किया। मुझे बड़े रोल ऑफर किए, लेकिन मुझे छोटे रोल करने पड़े। ये सब गलत मैनेजमेंट और गलत लोगों पर विश्वास करने के कारण हुआ।"
वेब सीरीज में काम कर रहीं ईशा
ईशा आगे कहती हैं, "मेरे पास ज्यादा हिंदी फिल्में नहीं हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों से मैं कई वेब सीरीज में काम कर रही हूं। 2019 में मैंने काम शुरू किया था, लेकिन महामारी के कारण काम रुक गया।" उन्होंने कहा, "मेरी कई वेब सीरीज और फिल्में इस साल रिलीज हो रही हैं। मेरे लिए कंटेंट ज्यादा जरूरी है। मैं नहीं चाहती कि रोजाना मैं काम के लिए निकलूं और अच्छे रोल ना मिलें।"
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
ईशा की पहली फिल्म का नाम था 'एक था दिल, एक थी धड़कन'। वह 'फिजा', 'प्यार इश्क और मोहब्बत', 'कंपनी', 'कांटे' और 'दिल का रिश्ता' जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं। 2009 में ईशा ने टिम्मी नारंग से शादी कर ली। उनकी एक बेटी भी है।