'AK vs AK' फिल्म पर भारतीय वायु सेना ने जताई आपत्ति, सीन हटाने की हुई मांग
बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर पिछले काफी समय से नेटफ्लिक्स की अगली फिल्म 'AK vs AK' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब उनकी इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। इसके बाद से दर्शकों में फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता बढ़ गई है। दूसरी ओर अब इस पर विवाद भी खड़ा हो गया है। दरअसल, फिल्म के एक सीन पर भारतीय वायुसेना ने आपत्ति जताते हुए इसे हटाने की मांग की है।
वर्दी का अपमान करने पर शुरू हुआ विवाद
ट्रेलर के कुछ सीन्स में अनिल कपूर को भारतीय वायु सेना की वर्दी पहने हुए देखा जा रहा है। अब इसे लेकर वायु सेना ने ऐतराज जताते हुए कहा है कि फिल्म में वायुसेना की यूनिफॉर्म को सम्मानजनक तरीके से नहीं दिखाया गया है। इसमें अनिल कपूर ने गलत ढंग से यूनिफॉर्म पहनी है। बता दें कि फिल्म में अनिल कपूर और निर्माता-निर्देशक और अभिनेता अनुराग कश्यप को मुख्य किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है।
IAF ने की सीन हटाने की मांग
अब भारतीय वायु सेना ने फिल्म के ट्रेलर को ट्वीटर पर रीट्वीट किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'इस वीडियो में भारतीय वायु सेना (IAF) की वर्दी को गलत तरीके से पहने हुए दिखाया गया है और जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया है, वह भी सही नहीं है।' उन्होंने इसमें आगे लिखा, 'भारत की सशस्त्र सेना में इस तरह का व्यवहार नियमों के विपरित है। इस दृश्य को फिल्म से हटाने की आवश्यकता है।'
देखिए भारतीय वायु सेना का ट्वीट
पहले जाह्नवी कपूर की फिल्म पर आपत्ति जताई चुकी हैं IAF
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब भारतीय वायु सेना ने किसी फिल्म पर आपत्ति जताई है। बल्कि इससे पहले जाह्नवी कपूर के अभिनय से सजी फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' पर भी IAF ने नाराजगी जाहिर की थी। उस समय सेना ने कहा था कि फिल्म में बेवजह भारतीय वायु सेना की छवि को गलत ढंग से दर्शकों के सामने पेश किया गया है। इसके लिए IAF अधिकारी ने सेंसर बोर्ड को एक पत्र लिखा था।
24 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
अनिल कपूर की इस फिल्म का निर्देशन विक्रादित्य मोटवानी ने किया है। यह 24 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में अनुराग कश्यप को एक निर्देशक के तौर पर ही दिखाया जाएगा। फिल्म में दोनों के बीच काफी तकरार देखने को मिलेगी।