क्या अली गोनी के भाई को डेट कर रहीं सुजैन खान?
क्या है खबर?
ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्हें लेकर अब एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है।
सुजैन अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं। वह टीवी अभिनेता अली गोनी के भाई अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं।
दोनों एक-दूसरे के साथ काफी काफी वक्त बिता रहे हैं।
सुजैन के रिश्ते को लेकर गपशप गली में क्या चर्चा है, आइए जानते हैं।
खुलासा
पिछले छह महीने से एक-दूसरे को जानते हैं सुजैन-अर्सलान
सुजैन इन दिनों रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' के प्रतियोगी रहे अली गोनी के भाई अर्सलान को डेट कर रही हैं। पिंकविला की ताजा रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।
करीबी सूत्रों ने बताया कि दोनों छह महीने से एक-दूसरे को जानते हैं। छोटे पर्दे पर उनके कुछ कॉमन फ्रेंड्स के जरिए दोनों की मुलाकात हुई थी।
पिछले कुछ दिनों से सुजैन और अर्सलान के बीच नजदीकियां बढ़ गई हैं। दोनों अक्सर अपने दोस्तों के साथ घूमने-फिरने जाते हैं।
संबंध
तलाक के बाद भी ऋतिक के साथ अच्छा है सुजैन का रिश्ता
बता दें कि 2014 में सुजैन और ऋतिक का तलाक हो गया था। हालांकि तलाक के बावजूद दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता बरकरार है। उन्हें कई मौकों पर साथ देखा जा चुका है।
दोनों सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे का समर्थन करते हैं। रोशन और खान परिवार के बीच आज भी अच्छे संबंध हैं।
खबरें तो ये तक थीं कि ऋतिक और सुजैन दोबारा शादी करने वाले हैं पर अब गॉसिप के गलियारों में कुछ और ही चर्चा है।
जानकारी
लॉकडाउन में ऋतिक के साथ रह रही थीं सुजैन
कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से सुजैन अपने बच्चों की खातिर ऋतिक के घर आ गई थीं ताकि मुश्किल वक्त में पूरा परिवार एक साथ रह सके।
पिछले साल मई में वॉग मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में सुजैन ने बताया कि वह किस तरह इस समय में खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करते हुए रिश्ते संजो रही हैं।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी इसे लेकर एक लंबा पोस्ट शेयर किया था।
वर्कफ्रंट
15 साल पहले मुंबई में हीरो बनने का सपना लेकर आए थे अर्सलान
अर्सलान ने ग्लैमर की दुनिया में अपना करियर बनाने के लिए 15 साल पहले जम्मू-कश्मीर से मुंबई की ओर रुख किया था।
शॉर्ट फिल्म 'मिस्ट्री मैन' से उनके करियर ने रफ्तार पकड़ी थी। इसके तुंरत बाद ही उन्हें बॉलीवुड में फिल्म 'जिया और जिया' में काम करने का मौका मिला। इसमें अर्सलान के साथ अभिनेत्री कल्कि और रिचा चड्ढा नजर आई थीं।
अर्सलान जल्द ही एकता कपूर की वेब सीरीज 'मैं हीरो बोल रहा हूं' में नजर आएंगे।
जानकारी
जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर हैं सुजैन खान
बता दें कि सुजैन जाने-माने फिल्म एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर संजय खान की बेटी हैं। वह पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं।
सुजैन सोशल मीडिया पर अक्सर इंटीरियर डेकोरेशन से जुड़ीं तस्वीरें और वीडियो प्रशंसकों के साथ साझा करती रहती हैं।
सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1996 में की थी। इसके बाद सुजैन खान ने लंबे समय तक कई मशहूर ब्रांड और ई-कॉमर्स कंपनी के लिए काम किया था।
डाटा
2013 में टूट गया था ऋतिक और सुजैन का रिश्ता
20 दिसंबर, 2000 को ऋतिक और सुजैन शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के छह साल बाद 2006 में ऋहान और 2008 में ऋदान का जन्म हुआ। 13 दिसंबर, 2013 को ऋतिक और सुजैन ने अपना 13 साल का रिश्ता खत्म कर दिया था।