क्या सारा अली खान को डेट कर रहे हैं शुभमन गिल? क्रिकेटर ने दिया संकेत
अभिनेत्री सारा अली खान फिल्मों को लेकर ही नहीं, बल्कि अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोरती रहती हैं। सारा और भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी शुभमन गिल की डेटिंग की खबरें आती रहती हैं। अब एक शो में शुभमन ने सारा के साथ अपने प्रेम-प्रसंग को लेकर बड़ा हिंट दिया है। शुभमन ने प्रीति और नीति सिमोस के लोकप्रिय पंजाबी शो 'दिल दिया गल्ला' में इसको लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
इन सवालों के जवाब में शुभमन ने दिए संकेत
जब इस पंजाबी शो में शुभमन गिल से पूछा गया कि बॉलीवुड की सबसे फिट अभिनेत्री कौन हैं, तो उन्होंने तुरंत सारा का नाम लिया। अगला सवाल यह था कि क्या वह सारा को डेट कर रहे हैं? इसका जवाब देते हुए शुभमन ने कहा, "शायद।" जब शुभमन से सच्चाई बताने के लिए कहा गया तो, उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "सारा दा सारा सच बोल दिया। शायद हां, शायद नहीं।"
हाल के दिनों में कई बार साथ दिखे सारा-शुभमन
हाल के दिनों में सारा और शुभमन को कई मौकों पर एक साथ देखा गया है। दोनों की डेटिंग की खबरें इस साल अगस्त से सामने आ रही हैं। दोनों को एक रेस्टोरेंट में स्पॉट किया गया था। फिर अक्टूबर में भी दोनों साथ-साथ नजर आए। इन दोनों को दिल्ली के एक होटल में देखा गया था। ये अलग बात है कि दोनों ने ही रिलेशनशिप पर अपनी मुहर नहीं लगाई है।
इन अभिनेताओं के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में रहीं सारा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सारा इससे पहले अभिनेता कार्तिक आर्यन को डेट कर चुकी हैं। कुछ समय पहले दोनों ने ब्रेकअप कर लिया। अभिनेता ईशान खट्टर के साथ भी उनका नाम जुड़ा। हालांकि, बाद में दोनों ने एक-दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताया। ऐसी भी चर्चा चली थी कि सारा का अफेयर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ रहा है। 'केदारनाथ' की शूटिंग के दौरान दोनों के प्रेम-प्रसंग की खबरें आई थीं।
सारा तेंदुलकर के साथ जुड़ा था शुभमन का नाम
सारा अली खान से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ शुभमन का नाम जुड़ा था। दोनों की डेटिंग की चर्चा कई बार हुई। दोनों एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करते हैं।
सारा और शुभमन का करियर
सारा जल्द ही लक्ष्मण उतेकर की 'लुका छुपी 2' में नजर आएंगी। इसके अलावा सारा के पास फिल्म 'गैसलाइट' है, जिसमें उन्हें विक्रांत मैसी के साथ देखा जाएगा। वहीं शुभमन ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 11 टेस्ट मैचों की 21 पारियों में 30.47 की औसत से 579 रन बनाए हैं। वनडे में गिल ने एक शतक और तीन अर्धशतक जमाए हैं। इसी महीने वे न्यूजीलैंड में भारतीय टीम के लिए वनडे और टी-20 सीरीज में खेलते दिखेंगे।