
तेलुगू डेब्यू के लिए तैयार हैं शाहिद कपूर, दिल राजू की आगामी फिल्म में आएंगे नजर
क्या है खबर?
शाहिद कपूर बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में शुमार हैं। करीब दो दशक लंबे करियर में शाहिद ने कई तरह के किरदार निभाए हैं।
उन्होंने पहली बार बॉलीवुड में साल 1999 की फिल्म 'ताल' में डांसर के रूप में काम किया था।
अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो शाहिद जल्द ही तेलुगू डेब्यू करने जा रहे हैं।
बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, वह जाने-माने निर्देशक दिल राजू की आगामी फिल्म में नजर आएंगे। निर्माता लगातार शाहिद से संपर्क कर रहे हैं।
शाहिद
जल्द करेंगे निर्माता आधिकारिक घोषणा
एक करीबी सूत्र ने कहा, "दिल राजू एक फिल्म का निर्माण करने के लिए शाहिद के साथ बातचीत कर रहे हैं। हमने सोचा कि यह परियोजना शाहिद की तेलुगू में पहली फिल्म हो सकती है, लेकिन निर्माता एक हिंदी फिल्म बनाना चाहते हैं। वर्तमान में इस परियोजना के बारे में बहुत सारी बातचीत हो रही है और योजना के अनुसार सब कुछ होने पर परियोजना के होने की संभावना है। जल्द निर्माता आधिकारिक पुष्टि कर सकते हैं।"