
क्या मीका सिंह को डेट कर रही हैं चाहत खन्ना? जानिए सच्चाई
क्या है खबर?
सिंगर मीका सिंह इन दिनों अचानक सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार वो अपने अफेयर्स की खबरों को लेकर चर्चा में हैं।
दरअसल, कहा जा रहा है कि इन दिनों मीका सिंह अभिनेत्री चाहत खन्ना को डेट कर रहे हैं।
इन दिनों इनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
वैसे तस्वीरों तो नॉर्मल हैं, लेकिन इसके साथ इन दोनों ने जो कैप्शन लिखे हैं उससे इनका अफेयर होने का सबूत मिल रहा है।
सबूत
सोशल मीडिया पर दिया सबूत
चाहत ने इंस्टाग्राम पर मीका के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं।
इसमें दोनों ब्लैक कपड़ों में नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'ट्विनिंग विद मीका सिंह, हैशटैग क्वारंटाइन लव'।
वहीं दूसरी ओर मीका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में चाहत के साथ तस्वीर में लिखा, 'आज शाम को डिनर?' इस पर चाहत ने रिप्लाई देते हुए 'डिनर या डिनर डेट?'
ऐसे ही दोनों ने कई तस्वीरें शेयर की हैं जो इनकी रिलेशनशिप का सबूत दे रही हैं।
खबर
लॉकडाउन में एक दूसरे के साथ वक्त बिता रहे हैं मीका और चाहत
इस लॉकडाउन की मुश्किल घड़ी में जहां एक ओर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का फार्मूला अपनाते हुए अपने- अपने घरों में कैद हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि चाहत और मीका इन दिनों एक ही घर में एक-दूसरे के साथ वक्त बिता रहे हैं।
दोनों की तस्वीरों को देखकर तो कहा जा रहा है कि दोनों पूरी तरह से एक-दूसरे के प्यार में डूब चुके हैं।
सच
चाहत ने बताई को डेट करने की सच्चाई
स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार, मीका और चाहत जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं। जिसका टाइटल है 'क्वारंटाइन लव'।
इस गाने के सिलसिले में पिछले कुछ दिनों से इनकी मुलाकातें काफी बढ़ गई हैं।
चाहत ने एक इंटरव्यू में कहा, 'हम दोनों एक ही बिल्डिंग में रहते हैं। इसलिए हमने इसे अपने घर में ही शूट करने के बारे में सोचा। ये सब तस्वीरें और लव एंगल गाना प्रमोट करने का हमारा आइडिया था।'
इंस्टाग्राम पोस्ट
मीका से म्यूजिक सीखती हुई भी नजर आ रही हैं चाहत
निजी जिंदगी
बेहद खराब रही हैं चाहत की लव लाइफ
चाहत खन्ना पिछले दिनों अपनी शादी-शुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थीं। चाहत दो शादी कर चुकी हैं।
पहली शादी 2006 में भरत नरसिंघानी से हुई थी। लेकिन चाहत ने 2009 में भरत पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए तलाक ले लिया।
इसके बाद उन्होने 2013 में फरहान मिर्जा से शादी की। इनकी दो बेटियां हैं।
हालांकि, यह रिश्ता भी 2018 में टूट गया। चाहत ने फरहान पर शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था।