क्या टूटने की कगार पर है अभिनेता करण मेहरा की शादी? पत्नी ने दिया ये जवाब
क्या है खबर?
इन दिनों टीवी अभिनेता करण मेहरा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। अफवाहों का बाजार गर्म है कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है।
एक हालिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया कि करण अपना रिश्ता बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बात बनती नहीं दिख रही है।
अब उनकी जिंदगी में चल रही इस खटपट पर पत्नी निशा रावल ने चुप्पी तोड़ दी है।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
जवाब
निशा ने अपनी शादी टूटने की खबर को बताया झूठ
करण से भी इस बारे में बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया,वहीं,निशा ने इस खबर को झूठ बताया।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो दोनों के बीच कुछ महीनों से चीजें ठीक नहीं चल रही हैं। वे लगातार अपने बीच मतभेद मिटाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन चीजें पटरी पर नहीं आ रही हैं।
करण और निशा फिलहाल एकसाथ वक्त नहीं बिता पा रहे हैं, इसलिए दिक्कतें आ रही हैं।
परिचय
कहां हुई थी करण और निशा की पहली मुलाकात?
करन मेहरा और निशा रावल की मुलाकात 2008 में फिल्म 'हंसते हंसते' के सेट पर हुई थी। उस फिल्म में करन बतौर स्टाइलिस्ट काम कर रहे थे।
एक्टर होने के साथ-साथ करन फैशन ग्रेजुएट हैं। निशा को देखते ही करन को उनसे प्यार हो गया था,वहीं, निशा को करन को अपनाने में थोड़ा वक्त लगा।
रिश्ते में आगे बढ़ने से पहले करन और निशा को अपने-अपने परिवार से भी रजामंदी मिल गई।
प्रस्ताव
करन ने निशा को फिल्मी अंदाज में किया प्रपोज
निशा चाहती थीं कि करन उन्हें फिल्मी अंदाज में प्रपोज करें और निशा के कहने पर करन ने वैसा ही किया। करन ने निशा को अपनी बर्थडे पार्टी में बुलाया।
जब वह करन की बिल्डिंग के पास पहुंचीं तो वहां करन पहले से ही उनके और अपने परिवार व मीडिया के साथ इंतजार कर रहे थे।
निशा को देखते ही करन अपने घुटनों पर बैठ गए और उन्हें प्रपोज कर दिया। निशा ने भी उनका प्रपोजल स्वीकार कर लिया।
लोकप्रियता
इन धारावाहिकों से मिली करण और निशा को पहचान
करण मेहरा धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से घर-घर में लोकप्रिय हो गए थे। इस सीरियल से उन्हें इतनी लोकप्रियता मिली कि लोग उन्हें नैतिक के नाम से जानने लगे। नैतिक बनकर करण ने प्रशंसकों के दिलों पर कई सालों तक राज किया था।
दूसरी तरफ निशा रावल भी टीवी एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उन्हें धारावाहिक 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की' में सौम्या दिवान की भूमिका निभाई थी, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था।