काजल अग्रवाल ने लिया इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला? बेटे से जुड़ी है वजह
काजल अग्रवाल दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया है। अभिनेत्री ने 2004 में अपने करियर की शुरुआत की थी और अब तक कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। बीते साल अगस्त में ही अभिनेत्री ने अपने बेटे के जन्म के बाद बड़े पर्दे पर वापसी का ऐलान किया था। अब खबर आ रही है कि अभिनेत्री ने फिल्मी दुनिया से ही दूरी बनाने का फैसला ले लिया है।
बेटे को प्राथमिकता देने के लिए के लिए लिया फैसला
सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, काजल फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाने की योजना बना रही हैं। कथित तौर पर अभिनेत्री अपनी चल रही परियोजनाओं को पूरा करने के बाद इंडस्ट्री को अलविदा कह देंगी। अभिनेत्री नंदामुरी बालकृष्ण की 'भगवंत केसरी' और कमल हासन की 'इंडियन 2' में व्यस्त हैं, जिनकी शूटिंग होने के बाद वह फिल्मी पर्दे से दूरी बना लेंगी। कहा जा रहा है कि अभिनेत्री बेटे नील को प्राथमिकता देने के लिए यह फैसला ले रही हैं।
अभिनेत्री की ओर ने नहीं आया कोई बयान
ऐसा माना जा रहा है कि काजल को अपने काम और बच्चे के साथ संतुलन बनाना चुनौतीपूर्ण हो रहा है। ऐसे में उन्होंने अपने अभिनय करियर से ब्रेक लेने का फैसला लिया। हालांकि, काजल का यह ब्रेक अस्थायी होगा या वह हमेशा के लिए ही फिल्मों से दूर होने का फैसला ले रही हैं, इसकी जानकारी अभी नहीं है। इसके अलावा अभिनेत्री की ओर से भी इंडस्ट्री छोड़ने की इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
प्रशंसक हो रहे चिंतित
काजल से जुड़ी यह खबर सामने आने के बाद से ही उनके प्रशंसक चिंतित हो गए हैं और उनके आधिकारिक बयान का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, काजल ने बीते दिन सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा था कि उन्होंने अपने सभी प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया है और वह अब आराम करेंगी। ऐसे में प्रशंसकों को लग रहा है कि अभिनेत्री का ऐसा कहना कही इंडस्ट्री छोड़ने की ओर उनका इशारा तो नहीं है।
बीते साल हुआ था बेटे का जन्म
काजल ने 2020 में गौतम किचलू से शादी की थी। इसके बाद बीते साल 19 मई को उन्होंने अपने बेटे नील किचलू का स्वागत इस दुनिया में किया। इसके 3 महीने बाद उन्होंने सितंबर से 'इंडियन 2' की शूटिंग शुरू करने की जानकारी दी थी।
बॉलीवुड से की थी करियर की शुरुआत
काजल ने साउथ में ज्यादा फिल्में की हैं, लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2004 में आई बॉलीवुड फिल्म 'क्यों हो गया ना' से की थी। इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या राय मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद 2007 में काजल ने तेलुगू फिल्म 'लक्ष्मी कल्याणम' से मुख्य अभिनेत्री के रूप में शुरुआत की और फिर कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा बनीं। वह 'स्पेशल 26' और 'सिंघम' जैसी बॉलीवुड फिल्म में भी नजर आई हैं।