क्या अभिषेक बच्चन अब फिल्मों के बाद राजनीति में आजमाएंगे हाथ?
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। आखिरी बार वह 'दसवीं' में नजर आए थे तो इन दिनों रेमो डिसूजा की फिल्म 'डांसिंग डैड' में व्यस्त चल रहे हैं। इस सबके बीच अब खबर आ रही है कि अभिषेक अपने पिता अमिताभ बच्चन और मां जया बच्चन की तरह राजनीति में हाथ आजमाने वाले हैं। खबरों की मानें तो अभिनेता के 2024 के लोकसभा चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही है।
सपा से चुनाव लड़ सकते हैं अभिषेक
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं तो इसी बीच अभिषेक के चुनाव लड़ने की खबरों तेजी से फैल रही हैं। भारत समाचार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक अपने पिता की तरह ही इलाहाबाद निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं। वह अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, इन खबरों की न तो अभिनेता और न ही पार्टी की ओर से कोई पुष्टि की गई है।
चर्चा में सपा के प्रवक्ता का बयान
इस सबके बीच सपा के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद का बयान चर्चा में आ गया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि अगर अभिषेक चुनाव लड़ते हैं तो अच्छा रहेगा। उन्होंने कहा कि अभिनेता की मां जया सपा से राज्यसभा सदस्य हैं और पिता भी चुनाव लड़ चुके हैं। उनका परिवार समाजवादी पार्टी की विचारधारा को मानने वाला है। ऐसे में अभिषेक पार्टी का हिस्सा बनेंगे तो बढ़िया रहेगा। इलाहाबाद सीट से फिलहाल भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी सांसद हैं।
अभिषेक ने राजनीति में न आने की कही थी बात
अभिषेक ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मेरे माता-पिता राजनीति में रहे हैं, लेकिन मैं खुद को ऐसा करते हुए नहीं देखता। मैं पर्दे पर भले ही एक राजनेता की भूमिका निभा सकता हूं, लेकिन असल जिंदगी में इसमें शामिल नहीं हो सकता।
अमिताभ और जया का राजनीतिक सफर
अमिताभ ने 1984 में राजनीति में प्रवेश किया था। इसके बाद उन्होंने इलाहाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत गए, लेकिन उनकी यह पारी ज्यादा लंबी नहीं चली। बोफोर्स घोटाले के बाद 1987 में उन्होंने सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया। जया 2004 में सपा सांसद के रूप में चुनी गईं। उन्होंने मार्च 2006 तक राज्यसभा में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। उन्हें 2012 में तीसरे कार्यकाल और 2018 में चौथे कार्यकाल के लिए दोबारा सांसद चुना गया।
अभिषेक बच्चन की आगामी फिल्में
अभिषेक आर बाल्की की 'घूमर' में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग काफी पहले पूरी हो चुकी है। इस फिल्म में उनके साथ सैयमी खेर नजर आएंगी। इसके अलावा वह साजिद नाडियावाला की 'हाउसफुल 5' और अजय देवगन की 'भोला' के दूसरे भाग का हिस्सा बन सकते हैं। उन्होंने शूजित सरकार के साथ एक फिल्म के लिए सहयोग किया है, जिसकी शूटिंग अगस्त में शुरू हो सकती है। अभिनेता सुजॉय घोष के साथ थ्रिलर फिल्म को लेकर भी बात कर रहे हैं।