क्या 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के बाद आमिर की 'मोगुल' ठंडे बस्ते में गई?
क्या है खबर?
सुपरस्टार आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। आमिर ने चार साल बाद इस फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी की थी, इसलिए लोगों को फिल्म से काफी उम्मीदें थीं।
अब सुनने में आ रहा है कि 'लाल सिंह चड्ढा' के खराब प्रदर्शन के चलते आमिर के आगामी प्रोजेक्ट्स पर भी इसका असर पड़ रहा है।
खबरों की मानें तो इसके चलते आमिर की आगामी फिल्म 'मोगुल' को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।
रिपोर्ट
मेकर्स ने फिल्म को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'लाल सिंह चड्ढा' की असफलता को देखते हुए मेकर्स ने फिलहाल आमिर अभिनीत 'मोगुल' को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
हालांकि, इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
कहा जा रहा है कि मेकर्स ने यह कदम इसलिए उठाया है, क्योंकि अभी लोगों में आमिर को लेकर गुस्सा भरा हुआ है। मौजूदा हालात को देखते हुए इस फिल्म को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।
अनबन
क्या भूषण कुमार और सुभाष कपूर के अनबन के कारण टली फिल्म?
'मोगुल' के निर्देशन की जिम्मेदारी फिल्ममेकर सुभाष कपूर को सौंपी गई है। इसका निर्माण टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार कर रहे हैं।
कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि भूषण और सुभाष के बीच अनबन की वजह से फिल्म को टाल दिया गया है।
खबरों की मानें तो सुभाष अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जॉली LLB 3' पर काम करना चाहते हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी नजर आएंगे।
बायोपिक
टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की बायोपिक है 'मोगुल'
'मोगुल' टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की बायोपिक फिल्म है।
गुलशन के पिता चंद्रभान दुआ दिल्ली के दरियागंज में जूस बेचा करते थे। गुलशन जूस की दुकान पर पिता का सहयोग करते थे।
23 साल की उम्र में उन्होंने ऑडियो कैसेट बेचना शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज शुरू की।
12 अगस्त, 1997 को उनकी गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या में दाऊद इब्राहिम और अबू सलेम का नाम लिया जाता है।
जानकारी
आमिर से पहले अक्षय कुमार को ऑफर हुई थी 'मोगुल'
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर से पहले 'मोगुल' अक्षय कुमार को ऑफर हुई थी। कहा जाता है कि कन्हीं वजहों से अक्षय ने यह ऑफर ठुकरा दिया था। फिर आमिर की झोली में यह फिल्म गई।
जोड़ी
'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर के साथ नजर आईं करीना कपूर
'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है, जिसमें आमिर वाला किरदार टॉम हैंक्स ने निभाया था।
आमिर के अलावा करीना कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इससे पहले ये दोनों सुपरहिट फिल्म 'थ्री इडियट्स' में नजर आए थे।
इसमें शाहरुख खान भी कैमियो करते नजर आए। साउथ अभिनेता नागा चैतन्य की यह बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आई थी।
अद्वैत चंदन ने इसका निर्देशन किया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
क्यों शुरू हुआ था आमिर का विरोध?
कई यूजर्स का मानना है कि आमिर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। आमिर की फिल्म 'पीके' पर हिंदू देवी-देवताओं के उपहास उड़ाने का आरोप लगा था।
कुछ लोगों को लगता है कि अभिनेता को अपने देश से प्यार नहीं है।
बवाल तब खड़ा हो गया था, जब आमिर की पूर्व पत्नी किरण राव ने कहा था कि वह अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए देश छोड़ना चाहती हैं। उन्होंने कहा था कि उन्हें देश में डर लगता है।