
फिर रिलीज हुई इरफान खान की 'अंग्रेजी मीडियम', अब लॉकडाउन में भी ले पाएंगे मजा
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के अभिनय से सजी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता देखने को मिली थी।
इस फिल्म को 13 मार्च को रिलीज किया गया था। यही वह समय था जहां कोरोना वायरस भारत में अपने पैर पसार रहा था और इसकी वजह से देशभर के सिनेमाघरों को बंद करना पड़ा था।
हालांकि, अब एक बार से इस फिल्म को रिलीज कर दिया गया है।
खबर
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म
लॉकडाउन के कारण घरों में बैठे लोगों के मनोरंजन के लिए अब इस फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया गया है।
यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर देखने को मिल रही है।
इरफान ने खुद एक ट्वीट के जरिए 'अंग्रेजी मीडियम' डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की जानकारी दी है।
इस खबर से वह लोग काफी खुश हैं जो लॉकडाउन के बाद इस फिल्म को देखने का इंतजार कर रहे थे।
फ्लॉप
फिल्म को झेलनी पड़ी थी असफलता
इस फिल्म के रिलीज होने तक कोरोना वायरस की वजह से देश के कई राज्यों में सिनेमाघर बंद करने का ऐलान कर दिया गया था।
इसके बावजूद दर्शक फिल्म ने कुछ ही स्क्रीन्स पर पहले ही दिन 4.03 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी।
हालांकि, इसके बाद हालात और बिगड़ने लगे, जिसकी वजह से फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को भारी नुकसान झेलना पड़ा।
हालांकि, फिल्म समीक्षकों से इसे काफी सरहाना हासिल हुई।
स्टोरी लाइन
ऐसी है फिल्म की कहानी
यह 2017 में आई फिल्म 'हिन्दी मीडियम' का दूसरा भाग है।
इसमें इरफान खान की बेटी अब बड़ी हो चुकी है और अब आगे की पढ़ाई करने के लिए विदेश जाना चाहती है।
वहीं दूसरी ओर एक मिडिल क्लास परिवार के पिता के लिए अपनी बेटी को विदेश में पढ़ाने का सोचना भी बेहद मुश्किल है।
इसके अलावा वह विदेश में अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित है।
स्टार कास्ट
फिल्म में दिखे ये सितारे
इसमें इरफान के साथ राधिका मदन भी मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। जिन्होंने इरफान की बेटी की भूमिका निभाई है।
इन दोनों के अलावा फिल्म में करीना कपूर, दीपक ढोबरियाल और डिंपल कपाड़िया जैसे सितारे भी अहम किरदारों में दिखाई दे रहे हैं।
इस फिल्म में करीना और इरफान पहली बार पर्दे पर साथ दिखाई दे रहे हैं।
करीना ने एक इंटरव्यू में भी कहा था, उन्होंने इरफान की वजह से इस फिल्म के लिए हां की थी।
लीक
ऑनलाइन लीक हो चुकी है फिल्म
फिल्म की रिलीज के कुछ वक्त बाद ही तमिल रॉकर्स ने इसे ऑनलाइन लीक कर दिया था।
इसके साथ उन्होंने मुफ्त डाउनलोड और ऑनलाइन फिल्म देखने का लिंक भी दिया था। इस कारण फिल्म की कमाई को डबल नुकसान झेलना पड़ा था।
इस खबर के सामने आने के बाद मेकर्स ने भी काफी चिंता जताई थी। क्योंकि किसी भी फिल्म के लिए ऑनलाइन लीक होने से सीधा असर इसके कारोबार पर देखने को मिलता है।
जानकारी
थम गई है पूरी माया नगरी
कोरोना वायरस की वजह से पूरी फिल्म इंडस्ट्री इस समय जहां की तहां थम गई है। लॉकडाउन के इस समय में सभी फिल्मों की रिलीज डेट और शूटिंग टाल दी गई है। इसका खामियाजा कई बड़ी फिल्मों को झेलना पड़ रहा है।