कैंसर से जंग में भी इस तरह फैंस के साथ जुड़े रहे इरफान, ऐसा रहा सफर
बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया है। वह 53 साल के थे। उनकी अचानक मौत से न सिर्फ उनके परिवार वाले, बल्कि इरफान के फैंस, दोस्त और पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में हैं। इरफान पिछले दो साल से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे थे। लंदन में रहकर इलाज करवाने के बाद वह कुछ समय पहले ही भारत वापिस आए थे। चलिए एक नजर कैंसर से उनकी जंग पर डालते हैं।
5 मार्च, 2018
यह वह दिन था जब इरफान ने अपनी गंभीर बीमारी से दुनिया को अवगत करवाया। उन्होंने अपने ट्वीट में बताया था कि पिछले 15 दिनों से उनकी जिंदगी एक सस्पेंस स्टोरी की तरह चल रही है। उन्होंने लिखा था, 'मुझे नहीं पता था कि दुर्लभ कहानियों की खोज में मुझे कोई दुर्लभ बीमारी भी मिल जाएगी। मैंने हिम्मत नहीं हारी है। मैं हमेशा अपनी पसंद के लिए लड़ा हूं और आगे भी लड़ता रहूंगा। मेरी बेहतरी के लिए कामना कीजिए।'
16 मार्च, 2018
इस दिन इरफान ने अपने फैंस को बताया कि उन्हें न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर की कोई बीमारी हो गई है। जिसके इलाज के लिए उन्हें लंदन जाना पड़ रहा है। इसी के साथ इरफान ने यह भी बताया था कि उनके आसपास के लोगों ने उनमें इससे लड़ने की हिम्मत जगाई है। इसके बाद इरफान 20 मार्च को अपनी परछाई की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए अपने फैंस के साथ फिर जुड़े। उन्होंने इस दौरान एक कविता भी लिखी थी।
2 अगस्त, 2018
मार्च के बाद कई महीनों तक उन्होंने अपने फैंस को कोई अपडेट नहीं दी। इसके बाद उन्होंने 2 अगस्त, 2018 को अपनी फिल्म 'कारवां' की रिलीज से पहले एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा कि उनकी कीमोथेरेपी के चार चक्र हैं। इसके बाद 3 अगस्त को उनकी फिल्म 'कारवां' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। यह उनकी आखिरी फिल्म थी जो उन्होंने अपने ट्रीटमेंट से पहले खत्म की थी। इसी दिन उन्होंने अपनी एक कविता फैंस के साथ शेयर की।
8 अप्रैल, 2019
इस दिन इरफान ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह एक मिठाई की दुकान के बाहर खड़े दिखे। इसी के साथ उन्होंने बताया कि वह 'मिस्टर चंपक जी' के रूप में फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' से एक बार फिर से पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। जिसमें उनके साथ राधिका मदान भी मुख्य किरदार निभाया। होमी अजदान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया और करीना कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आए।
29 अप्रैल, 2020
आज का वह काला दिन जब इरफान कैंसर से जंग हार गए। इसकी जानकारी देते हुए उनके प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "मुझे भरोसा है, मैंने आत्मसमर्पण कर दिया। ये कुछ ऐसे शब्द थे जो इरफान ने 2018 में कैंसर से लड़ाई के दौरान अपने खत में कहे थे।" प्रवक्ता ने आगे कहा, "बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि इरफान हमारे बीच नहीं रहे। वह एक मजबूत शख्स थे, जो अंत तक लड़े।"