
हॉलीवुड में भी इरफान ने लहराया अपने अभिनय का परचम, ये हैं शानदार फिल्में
क्या है खबर?
अभिनेता इरफान खान के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि फिल्मी हस्तियां भी उनके अभिनय की दीवानी हैं।
इरफान ने अपने शानदार अभिनय का परचम बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड में भी लहराया है।
हालांकि, कमजोर अंग्रेजी के कारण उन्हें हॉलीवुड में काफी मुश्किलें आईं। इसके बावजूद वह बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा बने।
चलिए अब एक नजर उनकी हॉलीवुड फिल्मों पर डाली जाए।
#1
द नेमसेक
वर्ष 2006 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन मीरा नायर द्वारा किया गया था।
फिल्म में एक ऐसे बंगाली परिवार की कहानी को दिखाया गया था जो बंगाल से छोड़कर अमेरिका में आकर बस गया है और यहां के तौर- तरीकों के साथ एडजस्ट करने की कोशिश कर रहा है।
फिल्म में इरफान खान के साथ तब्बू को भी मुख्य किरदार निभाते हुए देखा गया।
फिल्म को भारत के अलावा यूएस और जापान में रिलीज किया गया।
#2
द दार्जिलिंग लिमिटेड
वेस एंडरसन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2007 में रिलीज हुई।
फिल्म तीन भाईयों के इर्द-गिर्द घूमती रहती है। जो एक दूसरे से बहुत अलग हैं। लेकिन अपने पिता की मौत के बाद वह एक दूसरे के साथ घुलने मिलने के लिए भारत की सैर करने निकल पड़ते हैं।
इस फिल्म में इरफान को इन तीनों के पिता का किरदार निभाते हुए देखा गया था।
फिल्म में उनकी भूमिका बेशक छोटी थी। लेकिन उन्होंने इसमें अपनी दमदारी अदाकारी दिखाई।
#3
द अमेजिंग स्पाइडर मैन
2012 में रिलीज हुई यह हॉलीवुड फिल्म अमेरिकी सुपरहीरो स्पाइडर मैन पर आधारित है।
फिल्म में इरफान को रजित राटा नाम के एक ऑफिसर का किरदार निभाते हुए देखा गया था।
इसी साल में इरफान की लगातार दो हॉलीवुड फिल्में पर्दे पर रिलीज हुई थी।
इस फिल्म के अलावा उन्हें 'लाइफ ऑफ पाई' में भी देखा गया था। उनकी ये दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार साबित हुई थी।
#4
जुरासिक वर्ल्ड
इरफान खान को वर्ष 2015 में रिलीज हुई कॉलिन ट्रेवोरॉ के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इरफान को अहम भूमिका निभाते हुए देखा गया था।
इसमें वह साइमन मसरानी नाम के एक शख्स के किरदार में दिखे थे। जो जुरासिक वर्ल्ड पार्क के ऑनर होने के अलावा कॉर्पोरेटर के सीईओ भी थे।
फिल्म में इरफान का किरादर काफी दमदार था। जिसे दर्शकों के बीच भी खूब पसंद किया गया।
#5
इनफर्नो
वर्ष 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'इरफर्नो' में इरफान को बेन फोस्टर और फेलिसिटी जोन्स के साथ मुख्य किरदार निभाते हुए देखा गया था।
फिल्म में उन्होंने हैरी नाम के शख्स का किरदार निभाया था। जो जोबरिस्ट की मिशन पूरा करने में मदद करता है।
इस फिल्म में इरफान को शानदार एक्शन करते हुए भी देखा गया था।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए नए रिकॉर्ड्स कायम किए थे।