कोरोना वायरस का 'अंग्रेजी मीडियम' के कारोबार पर बुरा असर, पहले दिन की इतनी कमाई
अभिनेता इरफान खान और करीना कपूर खान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' शुक्रवार को सिनेमाघरों रिलीज हो चुकी है। दर्शक फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन इसने सिनेमाघरों में दस्तक उस समय दी जब कोरोना वायरस के डर से लोग घर से बाहर जाने से भी कतरा रहे हैं। ऐसे में फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर इसका बुरा प्रभाव देखने को मिला। आइए जानें पहले दिन फिल्म ने कितनी कमाई की।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने दी कमाई की जानकारी
फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने फिल्म के कलेक्शन के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 4.03 करोड़ रुपये का कारोबार किया। कोरोना वायरस की वजह से कई इलाकों में सिनेमाघर बंद होने से फिल्म के कलेक्शन पर असर देखने को मिला है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। क्योंकि फिल्म को अभी कुछ राज्यों में रिलीज किया जाना बाकी है।
कोरोना वायरस के डर से बंद हुए सिनेमाघर
दुनियाभर के लोगों में कोरोना वायरस का डर देखने को मिल रहा है। भारत में भी कोरोना वायरस से बचाव के चलते दिल्ली, मुंबई, केरल और राजस्थान सहित कई राज्यों के सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। इसी कारण 'अंग्रेजी मीडियम' को नुकसान झेलना पड़ रहा है। बता दें कि हाल ही में मेकर्स ने कहा है कि सिनेमाघर खुलने के बाद वह अपनी इस फिल्म को फिर से रिलीज करेंगे।
लीक का भी फिल्म के कलेक्शन पर पड़ा असर
रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ही तमिल रॉकर्स ने इस फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया था। उन्होंने इसे ऑनलाइन देखने और डाउनलोड का विकल्प भी उपलब्ध करवाया था। इसका भी फिल्म के कारोबार पर असर हुआ होगा!
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी एक पिता और बेटी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती रहती है। फिल्म में राधिका को इरफान की बेटी के रूप में देखा जा रहा है, जो अपनी आगे की पढ़ाई विदेश में जाकर पूरी करना चाहती है, लेकिन एक मीडिल क्लास के पिता के लिए यह काफी मुश्किल होता है। फिल्म में राधिका और इरफान के अलावा करीना कपूर खान, दीपक ढोबरियाल और डिंपली कपाड़िया को मुख्य किरदार में देखा जा रहा है।
पिछली फिल्म से बेहतर कारोबार
यह फिल्म 2017 में आई 'हिन्दी मीडियम' का दूसरा भाग है, जो 23 करोड़ रुपये में तैयार हुई थी। इस फिल्म ने पहले दिन 2.81 करोड़ रुपये कमाए थे। ऐसे में 'अंग्रेजी मीडियम' ने कोरोना वायरस के डर के बीच भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
फिल्म को ऐसी मिल रही है प्रतिक्रिया
फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों के बीच काफी पसंद किया गया है, लेकिन सभी को फिल्म से ज्यादा एक बार फिर से इरफान को पर्दे पर देखने की उत्सुकता थी। इस फिल्म से वह दो साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। अभिनेता भी फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। इरफान के कारण ही दर्शक अंत तक फिल्म के साथ बंधे रहे। NewsBytes की टीम की ओर से फिल्म को 3/5 रेटिंग दी गई है।