Page Loader
बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे इरफान खान के बेटे बाबिल, ग्रेजुएशन के बाद देखेंगे ऑफर्स

बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे इरफान खान के बेटे बाबिल, ग्रेजुएशन के बाद देखेंगे ऑफर्स

Jan 11, 2021
05:57 pm

क्या है खबर?

दिवंगत अभिनेता इरफान खान बेशक इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन अपनी बेहतरीन अदाकारी के जरिए वह हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। वहीं, फैंस अब लगता है उनके बेटे में उनकी छवि को तलाशने लगे हैं। दरअसल, इरफान के बेटे बाबिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, वह अक्सर अपने पिता से जुड़ी यादें शेयर करते रहते हैं। हाल ही में बाबिल ने सोशल मीडिया यूजर्स को बताया कि वह जल्द ही पर्दे पर दिखेंगे।

डेब्यू

ग्रेजुएशन के बाद फिल्मों में दिख सकते हैं बाबिल

बाबिल ने आज एक किताब का कवर पेज शेयर किया है, जिसका नाम 'ऐक्टर्स ऑन एक्टिंग' है। इस पर इरफान की हेंडराइटिंग में 'इरफान, द नेक सेक के लिए न्यूयॉर्क में' लिखा है। अब बाबिल से ऐक्टिंग डेब्यू पर भी सवाल किए जाने लगे हैं। इस पर उन्होंने कहा, "मैं पहले ही अभिनय की फील्ड में हूं, सवाल यह है कि मैं फिल्मों में कब दिखूंगा। एक बार मैं मई के आस-पास ग्रेजुएट हो जाऊं, उसके बाद मैं ऑफर्स देखूंगा।"

तैयारी

'द नेमसेक' की तैयारी के इरफान ने खरीदी थी किताब- बाबिल

बाबिल इस समय न्यूयॉर्क में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। उन्होंने इस किताब को लेकर किए गए कुछ सवालों के जवाब भी दिए हैं। एक फॉलोअर ने बाबिल से पूछा, 'क्या यह इरफान खान की हैंडराइटिंग है?' इस पर बाबिल लिखा, 'हां, यह उन्होंने तब लिखा था जब उन्होंने 'द नेमसेक' की तैयारी के लिए यह किताब खरीदी थी।' इसके अलावा बाबिल ने यह भी बताया कि यह किताब टोबी कोल और हेलेन क्रिच चिनॉय द्वारा संपादित है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

देखिए बाबिल का पोस्ट

जानकारी

एक फिल्म में काम कर चुके हैं बाबिल

बता दें कि बाबिल ने इरफान की फिल्म 'करीब करीब सिंगल' में कैमरा असिस्टेंट के तौर पर काम किया था। इरफान के फैंस बाबिल को उनके पिता की हूबहू कॉपी कहते हैं। बाबिल बिल्कुल वैसे ही दिखते हैं जैसे इरफान अपने शुरुआती करियर में थे।

दुखद

अप्रैल में इरफान ने कर दिया दुनिया को अलविदा

गौरतलब है कि इरफान खान 29 अप्रैल, 2020 को हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए। वह 2018 से न्यूरोएंडोक्राइम ट्यूमर नाम की एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने एक साल तक विदेश में रहकर अपना इलाज करवाया था। हालांकि, 28 अप्रैल को उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें तुरंत मुंबई में स्थित कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां से अगले ही दिन उनके निधन की खबर आ गई।