
बाबिल खान ने NGO को दान किए 50,000 रुपये, नाम न लिखने का भी किया अनुरोध
क्या है खबर?
दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे और अभिनेता बाबिल खान का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, बाबिल ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया है।
हाल ही में अभिनेता को मुंबई हवाई अड्डे पर NGO कार्यकर्ताओं के एक समूह को बड़ी राशि दान करते हुए देखा गया।
इस दौरान बाबिल ने कार्यकर्ताओं से अपना नाम जोड़े बिना पैसे का उपयोग करने का भी आग्रह किया।
बाबिल
वायरल हो रहा बाबिल का वीडियो
सामने आए वीडियो में बाबिल को NGO कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करते हुए और उन्हें 50,000 रुपये भेजते देखा जा सकता है।
इतना ही नहीं, अभिनेता को वीडियो में लोगों से यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि उन्हें उनके नाम का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं है और वह केवल जरूरतमंदों की मदद करना चाहते हैं।
बता दें, बाबिल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'द उमेश क्रॉनिकल्स' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें अमिताभ बच्चन भी हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Babil spreading love and support as he generously donates 50k to an NGO🙌❤️ #babilkhan pic.twitter.com/aMCIkzDduv
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) April 29, 2024