कैंसर की जंग जीतकर शूटिंग पर लौटे इरफान, 'अंग्रेजी मीडियम' में ले लिया दाखिला
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान लंबे समय बाद न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर का इलाज लंदन में करवा रहे थे। फैन्स को उनके भारत लौटने का बेसब्री से इंतजार था। इरफान, कैंसर की जंग जीतकर पिछले महीने मुंबई लौट आए हैं। अब इरफान के फैन्स के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है। इरफान जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे। जी हां, इरफान ने 'हिंदी मीडियम' के सीक्वल की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म की शूटिंग उदयपुर में की जा रही है।
राजस्थान में शुरू हुई शूटिंग
मेकर्स ने फिल्म के फ्लोर पर जाने की जानकारी ट्वीट के जरिए दी। ट्वीट में लिखा है, 'शुक्रवार की शुरुआत इससे बेहतर नहीं हो सकती, जिसका आप लोगों को लंबे समय से इंतजार था।' फिल्म की शूटिंग राजस्थान में की जा रही है। सेट से शेयर की गई फोटो में मेकर्स के साथ-साथ इरफान भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि 'हिंदी मीडियम' के सीक्वल का नाम 'अंग्रेजी मीडियम' होगा।
फिल्म के मेकर्स ने किया ट्वीट
इरफान ने किया था फैन्स का धन्यवाद
इरफान कैंसर का इलाज करवाकर पिछले महीने भारत लौटे। इरफान ने अपने फैन्स को उन्हें सपोर्ट करने के लिए पोस्ट के माध्यम से धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, 'जीतने की कोशिश में शायद हम यह भूल जाते हैं कि प्यार का कितना ज्यादा महत्व होता है। हमारे कठिन समय में ये हमें याद आता है।' उन्होंने आगे लिखा, 'मैं आपके प्यार और समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता हूं। इससे मुझे ठीक होने में बहुत मदद मिली थी।'
इरफान का ट्वीट
इस पर आधारित होगी 'अंग्रेजी मीडियम' की कहानी
फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की के ईर्द-गिर्द घूमती दिखाई देगी जो अपने देश के बाहर कॉलेज की पढ़ाई के लिए जाती है और वहां जाकर उसको किस तरह की समस्यओं का सामना करना पड़ता है।
राधिका मदान बनेंगी इरफान की बेटी!
वहीं, फिल्म की बात करें तो इसकी शूटिंग उदयपुर के अलावा लंदन में भी होने वाली है। कहा जा रहा है कि फिल्म में राधिका मदान, इरफान की बेटी के किरदार में होंगी। वहीं, करीना कपूर खान की भी फिल्म में एंट्री को लेकर चर्चा है। खबरों के मुताबिक 'अंग्रेजी मीडियम' में करीना पुलिस ऑफिसर के किरदार में होंगी। करीना, टीम को लंदन में ज्वॉइन करेंगी। लंदन में शूटिंग मई में की जाएगी।
फिल्म के सीक्वल को होमी अडजानिया करेंगे डायरेक्ट
'हिंदी मीडियम' के सीक्वल को होमी अडजानिया डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण दिनेश विजान कर रहे हैं। होमी इससे पहले 'बीइंग सायरस', 'फाइंडिंग फैनी' और 'कॉकटेल' जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके हैं। फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी।
साल 2017 में आई थी 'हिंदी मीडियम'
साल 2017 में आई 'हिंदी मीडियम' की बात करें तो फिल्म में इरफान के साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर भी नज़र आईं थीं। फिल्म साकेत चौधरी के निर्देशन में बनी थी। फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी। आडियंस और दर्शक दोनों का फिल्म को प्यार मिला था। अपनी बच्ची को अंग्रेजी मीडियम स्कूल में एडमीशन करवाने के लिए इरफान-सबा को किन-किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ये सब फिल्म में दिखाया गया था।
आखिरी बार 'ब्लैकमेल' में इरफान आए थे नज़र
बता दें कि इरफान आखिरी बार 'ब्लैकमेल' में नज़र आए थे। इसके बाद से ही इरफान की तबीयत नासाज हो गयी थी और वह अपनी बीमारी के इलाज के लिए लंदन चले गये थे। इसके बाद लगभग एक साल के बाद वह एक बार फिर से काम पर लौट आये हैं। अब देखना ये होगा कि बीमारी के लगभग एक साल बाद काम पर लौटे इरफान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' बॉक्स ऑफिस पर कैसा धमाल करती है!