Page Loader
इरफान खान ने बॉलीवुड से हॉलीवुड तक बनाई अपनी खास पहचान, ये शानदार फिल्में हैं सबूत
इरफान खान के उम्दा प्रदर्शन वाली फिल्में (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@irrfan)

इरफान खान ने बॉलीवुड से हॉलीवुड तक बनाई अपनी खास पहचान, ये शानदार फिल्में हैं सबूत

लेखन मेघा
Jan 07, 2024
07:00 am

क्या है खबर?

दिग्गज अभिनेता इरफान खान भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपने काम की वजह से वह हमेशा अपने चाहने वालों की यादों में मौजूद रहेंगे। इरफान इंडस्ट्री के उन चुनिंदा सितारों में शुमार हैं, जिन्होंने बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय किया है। आज यानी 7 जनवरी, 1967 को अभिनेता का जन्म राजस्थान के जयपुर में हुआ था। आइए ऐसे में अभिनेता की जयंती के मौके पर उनकी शानदार फिल्मों पर नजर डालते हैं।

#1

'द लंच बॉक्स'

जब भी इरफान की बेहतरीन फिल्मों की बात होती है तो उसमें 'द लंच बॉक्स' का जिक्र जरूर होता है। रितेश बत्रा के निर्देशन में बनी ये फिल्म 2013 में आई थी, जिसमें अपने अभिनय से इरफान ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म की कहानी इला और साजन के इर्द-गिर्द बुनी गई थी, जिनका लंच बॉक्स डिब्बेवालों की गलती से बदल जाता है। इसके बाद उनकी दोस्ती की शुरुआत होती है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

#2

'मकबूल'

2003 में आई इरफान की यह फिल्म विलियम शेक्सपियर के उपन्यास 'मैकबेथ' पर आधारित थी, जिसका निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया था। फिल्म में इरफान ने अंडरवर्ल्ड डॉन के गुर्गे मकबूल का किरदार निभाया था, जिसे अपने मालिक की प्रेमिका निम्मी (तब्बू) से प्यार हो जाता है। इस भूमिका में अभिनेता के प्रदर्शन को काफी पसंद किया गया था तो उनके साथ पंकज कपूर, पीयूष मिश्रा और नसीरुद्दीन शाह भी शामिल थे। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।

#3

'पान सिंह तोमर'

तिग्मांशु धूलिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म से इरफान 'पान सिंह तोमर' की कहानी को पर्दे पर लेकर आए थे। इस फिल्म में दिखाया गया था कैसे तोमर ने लगातार 7 बार भारतीय राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता, लेकिन अपनी मां की हत्या के बाद डकैत बनने पर मजबूर होना पड़ा। तोमर के किरदार को इरफान ने पर्दे पर बड़ी ही खूबसूरती से दर्शाया था और उनकी खूब प्रशंसा भी हुई थी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

#4

हिंदी मीडियम

2017 में आई इस फिल्म ने लोगों के दिलों को छू लिया था। फिल्म में इरफान ने कपड़ा व्यापारी का किरदार निभाया था तो उनके साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर नजर आई थीं। फिल्म में इरफान का किरदार अपनी बच्ची के स्कूल में दाखिला कराने के लिए गरीबों की तरह रहता है तो शिक्षा प्रणाली पर सवाल उठाता है। इसमें अपने शानदार प्रदर्शन के लिए इरफान को फिल्मफेयर का पुरस्कार मिला था। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।

#5

'हासिल'

तिग्मांशु द्वारा निर्देशित 2003 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'हासिल' की गिनती भी इरफान की बेहतरीन फिल्मों में होती है। इसमें अभिनेता ने रणविजय सिंह का नकारात्मक किरदार निभाया था और उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा गया था। इस फिल्म में इरफान के अलावा जिमी शेरगिल, मुराद अली, आशुतोष राणा, बृजेंद्र काला और टीनू आनंद जैसे सितारे भी शामिल थे। इस फिल्म को यूट्यूब पर मुफ्त में देखा जा सकता है।

जानकारी

इन शानदार हॉलीवुड फिल्मों का भी रहे हिस्सा

इरफान कई बेहतरीन हॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं। इसमें 2012 में आई फिल्म 'लाइफ ऑफ पाई' और 'द अमेजिंग स्पाइडर-मैन' शामिल हैं। वह 'न्यूयॉर्क आई लव यू' (2009), 'स्लमडॉग मिलेनियर' (2008), 'द दार्जिलिंग लिमिटेड', 'द नेमसेक' और 'द वॉरियर' में भी शामिल थे।