रिलीज के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हुई इरफान और करीना की 'अंग्रेजी मीडियम'
अभिनेता इरफान खान और करीना कपूर खान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार आज यह फिल्म सिनेमाघरों मे दस्तक दे चुकी है। लेकिन इसी के साथ फिल्म की टीम के लिए एक बुरी खबर भी आ रही है। दरअसल, ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार 'अंग्रेजी मीडियम' को तमिल रॉकर्स द्वारा ऑनलाइन लीक कर दिया गया है। इसी के साथ फिल्म का लिंक मुफ्त डाउनलोड और ऑनलाइन देखने के लिए उपलब्ध किया गया है।
पहले कोरोना वायरस की वजह से हुआ नुकसान, अब हुई लीक
दुनियाभर में कोरोना वायरस का डर फैला हुआ है। लोग अपनी सुरक्षा के लिहाज से भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बच रहे हैं। इस कारण फिल्म की कमाई पर पहले ही बुरा असर पड़ने वाला था। इसी बीच तमिल रॉकर्स द्वारा फिल्म को ऑनलाइन लीक कर देना मेकर्स के लिए वाकई चिंता की बात है। बता दें कि कोरोना वायरल के चलते ही 31 मार्च तक दिल्ली समेत कई जगहों पर सिनेमाघर बंद रखने की घोषणा की गई है।
कौन हैं तमिल रॉकर्स?
तमिल रॉकर्स 2,000 से भी ज्यादा वेबसाइट्स को ऑपरेट करते हैं। जानकारी के अनुसार अगर इनकी एक वेबसाइट को ब्लॉक किया जाए तो वह किसी दूसरे URL से या फिर अन्य एक्सटेंशन से नई वेबसाइट बनाकर पाइरेसी का काम फिर शुरू कर देते हैं। तमिल रॉकर्स कई सालों से फिल्मों को इस तरह लीक करते आ रहे हैं। वह 'लव आज कल 2', 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान', 'स्ट्रीट डांसर', 'एवेंजर्स एंडगेम' और 'भारत' को भी ऑनलाइन लीक कर चुके हैं।
ऐसी है फिल्म की कहानी
'अंग्रेजी मीडियम' 2017 में आई फिल्म 'हिन्दी मीडियम' का दूसरा भाग है। इसमें इरफान की बेटी अब जो बड़ी हो चुकी है। वह अपनी आगे की पढ़ाई की विदेश में जाकर पूरी करना चाहती है, लेकिन एक मीडिल क्लास परिवार के पिता के लिए यह सोच पाना भी मुश्किल है कि वह अपनी लाडली को विदेश में पढ़ा पाएगा। इसी के साथ वह बेटी की सुरक्षा को लेकर भी काफी चिंता रहता है।
फिल्म में नजर आ रहे हैं ये सितारे
'अंग्रेजी मीडियम' में इरफान खान के अलावा करीना कपूर खान, राधिका मदान, डिंपल कपाड़िया और दीपक ढोबरियाल जैसे सितारे भी मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं। फिल्म में करीना को एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है। यह पहला मौका है जब इरफान और करीना एक साथ किसी फिल्म में नजर आ रहे हैं। करीना एक इंटरव्यू में कह चुकी हैं कि उन्होंने इस फिल्म के लिए हां इसीलिए की थी क्योंकि इसमें इरफान थे।
पाइरेसी को न दें बढ़ावा!
किसी भी फिल्म के ऑनलाइन लीक होने की वजह से उसके कारोबार पर बुरा असर पड़ता ही है। क्योंकि अगर फिल्म की कहानी के बारे में पहले ही पता चल जाएगा तो दर्शक उसे देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख ही नहीं करेंगे। इससे फिल्म को लेकर आपकी उत्सुकता भी बर्बाद हो जाएगी। इसलिए सभी से अपील की जाती है कि मूवी लवर्स पाइरेसी को बढ़ावा न देकर सिनेमा हॉल में जाकर ही फिल्म देखें!