'इनसाइड आउट 2' की एडवांस बुकिंग शुरू, अनन्या पांडे ने जारी किया नया प्रोमो
क्या है खबर?
पीट डॉक्टर के निर्देशन में बनी फिल्म 'इनसाइड आउट' को दर्शकों का खूब मिला था। यह फिल्म 19 जून, 2015 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
अब दर्शक 'इनसाइड आउट' की दूसरी किस्त का इंतजार कर रहे है, जो जल्द खत्म होने वाला है।
दरअसल, लगभग 9 साल बाद 'इनसाइड आउट 2' सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। यह फिल्म 14 जून, 2024 को रिलीज होगी।
अब अनन्या पांडे ने 'इनसाइड आउट 2' का नया प्रोमो जारी किया है।
इनसाइड आउट 2
अनन्या ने 'इनसाइड आउट 2' के हिंदी संस्करण में दी अपनी आवाज
अनन्या ने प्रोमो जारी करते हुए बताया कि 'इनसाइड आउट 2' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।
यह फिल्म अनन्या के लिए बेहद खास है, क्योंकि उन्होंने 'इनसाइड आउट 2' के हिंदी संस्करण को अपनी आवाज दी है।
भारत में यह फिल्म अंग्रेजी के अलावा हिंदी में भी रिलीज हो रही है।
'इनसाइड आउट 2' उस राइली की कहानी है, जो अब बड़ी हो चुकी है। उसके भीतर की भावनाएं उमड़ रही हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रोमो
‘INSIDE OUT 2’: ANANYA PANDAY UNVEILS SPECIAL PROMO… 14 JUNE RELEASE… #AnanyaPanday [who has lent her voice for the #Hindi version of #Disney and #Pixar’s #InsideOut2] unveils an exciting video - a sneak peek into the unique world of emotions - at a grand event in #Mumbai.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 7, 2024
The… pic.twitter.com/U5t3ZCkLtl