'हीरामंडी' से लेकर 'द फैमिली मैन' तक, ये हैं सबसे महंगी भारतीय वेब सीरीज
आज के समय में सिनेमा जगत में फिल्मों को बनाने में करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाए जाते हैं। दिन-ब-दिन फिल्मों का बजट बढ़ता जा रहा है। फिल्मों के बढ़ते बजट का यह ट्रेंड अब OTT पर प्रसारित होने वाली वेब सीरीज पर भी लागू होने लगा है। कई वेब सीरीज को बनाने में अच्छा खासा पैसा लगा। आज इस रिपोर्ट में हम आपको सबसे महंगी भारतीय वेब सीरीज के बारे में बताएंगे।
'हीरामंडी'
बड़े पर्दे पर शाने-शौकत उतारने के लिए पहचाने जाने वाले संजय लीला भंसाली ने जब 'हीरामंडी' से OTT की दुनिया में कदम रखने का ऐलान किया था, तब से दर्शकों की नजरें इस पर टिकी थीं। 'हीरामंडी' रिलीज हो चुकी है और इसकी भव्यता की चर्चा चारों ओर हो रही है। इस जादुई दुनिया का निर्माण करने के लिए 200 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में यह इस सूची में पहले नंबर पर है।
'रूद्र'
अजय देवगन साल 2022 में अपनी 'रूद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' नामक एक क्राइम थ्रिलर सीरीज लेकर आए थे। 'रूद' ब्रिटिश सीरीज 'लूथर' का हिंदी रीमेक है और कथित तौर पर इसे तकरीबन 200 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था। इस सीरीज अजय के अलावा राशि खन्ना और ईशा देओल प्रमुख भूमिकाओं में थीं। 'डिज्नी+हॉटस्टार' पर रिलीज हुई इस सीरीज में डिटेक्टिव बने अजय का अभिनय और अंदाज दर्शकों को बेहद पसंद आया था।
'सेक्रेड गेम्स'
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई विक्रमादित्य मोटवानी और अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' सबसे विवादित भारतीय सीरीज में से एक है। गायतोंडे नामक एक गैंगस्टर की कहानी पर दर्शाने वाली इस क्राइम थ्रिलर सीरीज के दोनों सीजन का बजट तकरीबन 100 करोड़ रुपये था। सीरीज के बोल्ड कंटेट और खून खराबे ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा था। इसमें पंकज त्रिपाठी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, सैफ अली खान जैसे सितारे नजर आए थे।
'मेड इन हेवन'
जोया अख्तर और रीमा कागती द्वारा निर्मित वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' का नाम भी सबसे महंगी भारतीय वेब सीरीज की इस लिस्ट में शुमार है। रिपोर्ट्स की मानें तो 'मेड इन हेवन' 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। यह एक भारतीय ड्रामा सीरीज है, जिसकी कहानी तारा और करण नामक वेडिंग प्लेनर्स के इर्द-गिर्द बुनी गई है। सीरीज में शोभिता धुलिपाला, अर्जुन माथुर, कल्कि कोचलिन, जिम सर्भ, शशांक अरोड़ा और मोना सिंह शामिल थे।
'द फैमिली मैन'
मनोज बाजपयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' का पहले और दूसरे सीजन को कथित तौर पर 60 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया था। यह एक्शन थ्रिलर सीरीज है, जिसका प्रीमियर 2019 में अमेजन प्राइम वीडियो पर हुआ था। राज और डीके द्वारा निर्मित, सीरीज में मनोज ने श्रीकांत तिवारी की भूमिका निभाई है, जो खुफिया एजेंट है। इस सीरीज में अभिनेता के साथ प्रियमणि नजर आई थीं और इसके तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू हो गई है।