भारतीय रेलवे पर चढ़ा गली बॉय फीवर, इंटरनेट पर छाया 'अपना टाइम आएगा' का नया वर्जन
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज़ हुई थी। फिल्म की कहानी मुंबई की सड़कों के रैपर्स की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म के गाने और रैपिंग हर एक की जुबां पर चढ़ा हुआ है। आम इंसान के साथ-साथ फिल्म की रैपिंग राजनेताओं को भी काफी पसंद आ रही है। गली बॉय फीवर से भारतीय रेलवे भी अछूता नहीं रह गया है।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शेयर किया साउंडट्रैक
दरअसल, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक साउंडट्रैक शेयर किया है। 'गली बॉय' का सुपरहिट गाना 'अपना टाइम आएगा' को भारतीय रेलवे ने अपने शब्दों में बनाया है। इस वर्जन का नाम 'तेरा टाइम आएगा' है। गाने में ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वालों के लिए एक चेतावनी दी गई है। इस गाने में यह भी बताया गया है कि TTE (ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर) बिना टिकट यात्रा करने वाले किसी भी यात्री को नहीं छोड़ेगा।
'तेरा टाइम आएगा' को पीयूष गोयल ने ट्विटर पर किया शेयर
गाने के अंत में यात्रियों के लिए खास मैसेज
इस गाने के अंत में एक मैसेज दिया गया है कि बिना टिकट यात्रा करने से बचें। साथ ही यह भी बताया है कि टिकट खरीदने के लिए UTS ऐप और ATVM मशीनों का उपयोग करें। वहीं, ओरिजिनल सॉन्ग की बात करें तो इसे रणवीर ने अपनी आवाज में गाया है। गाने में रणवीर रैपिंग करते हुए दिखाई दिए हैं। रणवीर ने स्लम बॉय की जर्नी को बताया है। गाने में रणवीर और आलिया अभिनय करते हुए नजर आए थे।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है भाजपा
भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। पार्टी के लगभग सभी नेता, यहाँ तक की कैबिनेट मंत्री भी शामिल हैं। वो आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। बदलते समय के हिसाब से यह एक बहुत अच्छी पहल है। फिल्म की बात करें तो दर्शकों द्वारा इसे काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म ने अब तक 72.45 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।