'इंडियन पुलिस फोर्स' से लेकर 'कर्मा काॅलिंग' तक, जनवरी में रिलीज हो रहीं ये वेब सीरीज
क्या है खबर?
आज यानी 1 जनवरी, 2024 को दुनियाभर के लोग नए साल के जश्न में डूबे हुए हैं। इस बीच आपके जश्न का माहौल दोगुना करने के लिए हम आपको इस महीने रिलीज होने वाली वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं।
अब अगर आप वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं तो जनवरी का महीना आपके लिए खास होने वाला है।
आइए जानते हैं आप इस महीने कौन-सी वेब सीरीज किस OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
#1
'इंडियन पुलिस फोर्स'
शुरुआत करते हैं इंडियन पुलिस फोर्स से, जिसका निर्देशन राेहित शेट्टी ने किया है। इसके जरिए वह अपने कॉप यूनिवर्स को OTT पर शुरू करने वाले हैं। यह उनके साथ-साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी की भी पहली वेब सीरीज है।
यह सीरीज मुंबई के अलग-अलग इलाकों में बम वस्फोटों के मास्टरमाइंड को पकड़ने की कहानी दिखाता है। इसमें विवेक ओबेरॉय भी अहम किरदार में हैं।
'इंडियन पुलिस फोर्स' 19 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।
#2
'कर्मा कॉलिंग'
इस सीरीज की जब से घोषणा हुई है, इसे लेकर दर्शक उत्साहित हैं और हों भी क्याें न, इसमें रवीना टंडन मुख्य भूमिका जो निभा रही हैं।
चकाचौंध की दुनिया पर आधारित यह वेब सीरीज धोखे और विश्वासघात से भरी कहानी दिखाएगी। इसमें रवीना टंडन को अलीबाग सोसायटी पर राज करने वाली रानी इंद्राणी कोठारी के रूप में दिखाया जाएगा।
यह सीरीज 26 जनवरी को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। रुचि नारायण ने इसका निर्देशन किया है।
#3
'किलर सूप'
अगर आप जनवरी में कोई क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो 'किलर सूप' भी आपके लिए एक बढ़िया विकल्प है।
अभिषेक चौबे ने इस सीरीज का निर्देशन किया है। यह शो शेफ स्वाति शेट्टी की कहानी दिखाता है, जो अपने पति प्रभाकर की जगह अपने प्रेमी उमेश को लाने की साजिश रचती है।
इसमें मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन जैसे कलाकार अहम किरदारों में हैं।
यह 11 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।
#4 और #5
'शार्क टैंक इंडिया 3' और 'द लेजेंड ऑफ हनुमान 3'
रिएलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया 3' सोनी लिव पर 22 जनवरी को शुरू होने वाला है। इस सीजन के जज अमन गुप्ता, अमित जैन, नमिता थापर, अनुपम मित्तल, विनीता सिंह और पीयूष बंसल होंगे।
उधर 'द लेजेंड ऑफ हनुमान' के दोनों सीजन को दर्शकों का खूब प्यार मिला था।
अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार 12 जनवरी को इस एनिमेटेड महाकाव्य शो का तीसरा सीजन लेकर आ रहा है। इसमें शरद केलकर ने रावण के किरदार को अपनी आवाज दी है।