Page Loader
इंडियन ऑयडल 11: कंटेस्टेंट ने नेहा कक्कड़ को किया जबरदस्ती किस, वीडियो वायरल

इंडियन ऑयडल 11: कंटेस्टेंट ने नेहा कक्कड़ को किया जबरदस्ती किस, वीडियो वायरल

Oct 19, 2019
12:57 pm

क्या है खबर?

टेलीविज़न का पॉपुलर सिंगिग बेस्ड रियलिटी शो इंडियन ऑयडल अपने नए सीज़न के साथ लौट आया है। पिछले कई सालों से यह शो दर्शकों को काफी पसंद आता रहा है। शो में इस समय ऑडिशन राउंड चल रहा है। 'इंडियन ऑयडल 11' को नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और अनु मलिक जज कर रहे हैं। वहीं, शो के ऑडिशन के दौरान नेहा के साथ एक कंटेस्टेंट ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे सब आश्चर्यचकित रह गए।

हरकत

नेहा को कंटेस्टेंट ने जबरदस्ती किया किस

दरअसल, एक ऑडीशन राउंड के दौरान नेहा को कंटेस्टेंट ने जबरदस्ती किस कर दिया जिससे सिंगर खुद आश्चर्यचकित रह गईं। हां, आपने सही सुना। सोनी टीवी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में दिख रहा है कि एक कंटेस्टेंट नेहा से स्टेज पर मिलने आता है। वह नेहा से गले मिलने के बजाय उन्हें किस कर देता है। इस हरकत से नेहा के साथ-साथ अनु और विशाल भी आश्चर्य हो जाते हैं।

घटना

क्या किया कंटेस्टेंट ने?

कंटेस्टेंट सबसे पहले स्टेज पर एंटर करता है और उसके बाद नेहा से पूछता है कि क्या उन्होंने उसे पहचाना। नेहा उसे पहचान लेती हैं कि हां वह उससे पहले मिली हैं। इसके बाद नेहा उसके द्वारा दिए गए गिफ्ट ले लेती हैं। इसके बाद नेहा उससे गले मिलने के लिए झुकती हैं। ऐसे में वह कंटेस्टेंट उन्हें गले मिलने के बजाय किस कर देते हैं। इससे हैरान होकर नेहा उससे दूर हो जाती हैं।

ट्विटर पोस्ट

देखें सोनी टीवी द्वारा शेयर किया गया वीडियो

जानकारी

आदित्य कर रहे शो को होस्ट

'इंडियन ऑयडल 11' को आदित्य नारायण होस्ट कर रहे हैं। आदित्य ने मनीष पॉल को रिप्लेस किया है। यह पहली बार है जब आदित्य इसे होस्ट कर रहे हैं। आदित्य को 'इंडियन ऑयडल 11' के लिए ढाई लाख की फीस दी जा रही है।

जज

पिछले साल भी इंडियन ऑयडल की जज थीं नेहा

जानकारी के लिए बता दें कि नेहा पिछले सीज़न भी इंडियन ऑयडल की जज थीं। नेहा तीनों जज में से हाइएस्ट पेड जज भी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, उन्हें एक एपिसोड के लिए पांच लाख रुपये दिए जा रहे हैं जबकि बाकी के दोनों जज की फीस उनसे कम हैं। नेहा, 'सा रे गा मा पा लिल चैंप्स' की भी विनर रह चुकी हैं। नेहा के गाने दिलबर, मनाली ट्रांस और काला चश्मा फैन्स के बीच काफी फेमस हैं।