सलमान की 'भारत' देखने पहुंची टीम इंडिया, भाईजान ने दिया प्यारा सा रिएक्शन
अभिनेता सलमान खान की 'भारत' हाल ही में रिलीज़ हुई है। फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है। फिल्म को दर्शक देख रहे हैं और भी पसंद कर रहे हैं। 'भारत' को दर्शकों के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट टीम का भी प्यार मिला। दरअसल, अपने बिजी शेड्यूल से फिल्म देखने के लिए क्रिकेटर्स ने समय निकाला और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कीं। इन तस्वीरों पर सलमान ने भी अपना रिएक्शन दिया है।
टीम इंडिया ने देखी 'भारत'
क्रिकेटर केदार जाधव ने एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी। यह तस्वीर फिल्म 'भारत' देखने के बाद जाधव ने पोस्ट की थी। इस तस्वीर के कैप्शन में जाधव ने लिखा था, 'भारत की टीम भारत मूवी के बाद।' इसके साथ ही उन्होंने एक ग्रुप फोटो भी शेयर की थी। जाधव के इस पोस्ट में हार्दिक पांड्या, एम एस धोनी, के एल राहुल और शिखर धवन जैसे क्रिकेटर्स नजर आ रहे थे।
जाधव का ट्वीट
सलमान ने टीम इंडिया को मैचों के लिए बधाई दी
वहीं, सलमान ने भी जाधव की फोटो पर अपना रिएक्शन दिया है। सलमान ने लिखा, 'भारत की टीम को 'भारत' पसंद आने के लिए धन्यवाद... 'भारत' को इंग्लैण्ड में देखने के लिए भाइयों आपका शुक्रिया।' सलमान ने अपने ट्वीट में भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप के आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं भी दीं। सलमान ने आगे लिखा, 'आने वाले मैचों के लिए शुभकामनाएं, पूरा भारत आपके साथ है.. #भारतजीतेगा।'
सलमान ने जाधव की तस्वीर पर दिया रिएक्शन
100 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने वाली 'भारत' सलमान की 14वीं फिल्म
वहीं, फिल्म 'भारत'की बात करें तो रिलीज़ के सात दिन बाद फिल्म ने 170 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 42.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 'भारत' इस साल की सबसे बड़ी दूसरी बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। इसके अलावा यह सलमान की 14वीं फिल्म है जिसने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ली है। यह सलमान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म भी है।
'भारत' में सलमान के साथ कैटरीना भी
'भारत' में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ, तब्बू और सुनील ग्रोवर भी अहम किरदार में हैं। इसको अली अब्बास ज़फर ने डायरेक्ट किया है। 'भारत', कोरियन फिल्म 'एन ऑड टू माय फादर' का हिंदी रीमेक है।
जीत लो टीम इंडिया!
भारतीय टीम विश्व कप 2019 में शानदार प्रदर्शन कर रही है। अब तक हुए दोनों मैचों में टीम ने शानदार जीत दर्ज की है। भारतीय टीम को अपना अगला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 13 जून को खेलना है और फिर पाकिस्तान के साथ 16 जून को मैच होगा। धवन के बाहर होने से यकीनन टीम की चुनौती बढ़ी हैं, लेकिन आशा है कि भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर इतिहास रचेगी और विश्व कप की ट्रॉफी के साथ स्वदेश लौटेगी।