रजनीकांत से देव आनंद तक, इन सितारों ने फिल्मों के लिए छोड़ दी सरकारी नौकरी
भारत में लोग सरकारी नौकरी को खासी इज्जत देते हैं और इसी चाह में सालों-साल दिन-रात मेहनत करते हैं, लेकिन कहते हैं ना काम वो ही, जो मन को भाए। दरअसल, फिल्मी दुनिया से जुड़े ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने सरकारी नौकरी छोड़ अभिनय जगत में कदम रखा। रजनीकांत समेत इस फेहरिस्त में कई बड़े नाम शामिल हैं। आइए आपको बताते हैं उन सितारों के बारे में, जिन्होंने सरकारी नौकरी छोड़ फिल्मों का दामन थामा।
रजनीकांत और राज कुमार
दक्षिण भारतीय सिनेमा के भगवान कहे जाने वाले रजनीकांत फिल्मों में आने से पहले सरकारी बस में कंडक्टर के तौर पर काम किया करते थे। 73 की उम्र में भी रजनीकांत सिनेमा में सक्रिय हैं। अपने दमदार अभिनय से उन्होंने न सिर्फ देश, बल्कि विदेशों में भी अपनी एक खास पहचान बनाई है। उधर अपनी एक अलग स्टाइल के पहचाने जाने वाले राज कुमार भी सरकारी नौकरी करते थे। फिल्मों में आने से पहले वह मुंबई पुलिस में सब-इंस्पेक्टर थे।
अमरीश पुरी और जॉनी वॉकर
'मोगैम्बो' के नाम से मशहूर अमरीश पुरी ने भले ही ज्यादातर फिल्मों में विलेन का रोल किया हो, लेकिन लोग उन्हें काफी पसंद करते थे। फिल्मों में करियर बनाने से पहले अमरीश कर्मचारी बीमा निगम में बतौर क्लर्क काम किया करते थे। उन्होंने करीब 21 साल तक सरकारी नौकरी की। जाने- माने कॉमेडियन जॉनी वॉकर फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले मुंबई में सरकारी बस में कंडक्टर की नौकरी करते थे। उन्हें भारत का चार्ली चैपलिन कहा जाता था।
देव आनंद और अमोल पालेकर
अपने दौर में दर्शकों को अपने लुक और बेहतरीन अदाकारी से दीवाना बनाने वाले देव आनंद फिल्म जगत में आने से पहले सरकारी नौकरी किया करते थे। उन्होंने उन दिनों मुंबई के सेंसर बोर्ड में बतौर क्लर्क काम किया था। इसके लिए उन्हें हर महीने 165 रुपये वेतन दिया जाता था। उधर मखमली आवाज वाले कमाल के अभिनेमा अमोल पालेकर ने बेहद गजब की फिल्में की हैं। वह अभिनेता बनने से पहले बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क थे।
बलराज सहनी और शिवाजी साटम
बलराज साहनी एक कॉलेज में प्रोफेसर थे। उन्होंने नौकरी छोड़ने के बाद अभिनय की दुनिया में कदम रखा और छा गए। दूसरी ओर शो CID में ACP प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले अभिनेता शिवाजी साटम इस शो के बाद घर-घर में पहचाने जाने लगे। वह कई फिल्मों में भी दिख चुके हैं। हालांकि, शिवाजी अभिनय का रुख करने से पहले एक बैंक में बतौर कैशियर काम किया करते थे। फिर उन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर अभिनय जगत में कदम रखा।