'काला चश्मा' के सिंगर इंदीप बख्शी पर हुआ हमला, खुद को किया घर में कैद
'काला चश्मा' और 'सैटरडे सैटरडे' जैसे सुपरहिट गानों के मशहूर सिंगर इंदीप बख्शी इन दिनों डर के साए में जिंदगी जी रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार इंदीप को जान से मारने की धमकियां मिल रही है, जिस कारण अब वह खुद को घर में कैद करने के लिए मजबूर हो गए हैं। दरअसल, हाल ही में वह हरियाणवी सिंगर सुमित गोस्वामी के साथ एक गाने का हिस्सा बने थे। इसके बाद से ही इंदीप को धमकियां मिल रही हैं।
जानिए क्यों मिल रही सुमित की वजह से इंदीप पर भड़के लोग
दरअसल, सुमित पर 22 वर्षीय बिजनेसमैन अमन बैसला को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। बैसला ने मरने से पहले एक वीडियो में सुमित पर उनके पैसे न लौटाने का आरोप लगाया था। जिसकी वजह से अब सुमित जेल में है। अब कुछ दिन पहले ही सुमित के साथ इंदीप का इस म्यूजिक वीडियो 'राज' रिलीज हुआ है। इसके बाद से ही इंदीप और उनके परिवार को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
सिर्फ प्रोफेशनली ही सुमित के साथ जुड़ा- इंदीप
स्पॉटबॉय के अनुसार, इंदीप ने कहा, "मैं एक आर्टिस्ट हूं। मुझे कैसे पता होगा कि कोई अपनी निजी जिंदगी में कैसा है? मैं उस शख्स से सिर्फ प्रोफेशनली जुड़ा था। इसका मतलब यह है कि मैं भी उनके गुनाह में शामिल हूं।" इंदीप ने कहा, "हमारा गाना पहले नवंबर में आने वाला था, जो दो महीने पहले शूट हो चुका था। लेकिन इससे पहले ही मृतक का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने सुमित गोस्वामी को जिम्मेदार ठहराया है।"
सिंगिंग भी छोड़ने के लिए तैयार हूं- इंदीप
इंदीप ने कहा कि वह जहां भी जाते हैं उन्हें डर लगा रहता है। सिंगर ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी कार के बोनट पर 'पंगा क्यों लिया?' लिखा देखा, उनकी कार के शीशे भी तोड़ दिए। इंदीप ने कहा, "मेरी मां पूरा दिन रोती रहती है। मुझे समझ नहीं आ रहा क्या करूं। अगर आप चाहते हैं कि मैं सिंगिंग छोड़ दूं तो मैं इसके लिए भी तैयार हूं, क्योंकि मेरे लिए मेरा परिवार सबकुछ है।"
बिग बॉस 14 का हिस्सा बनने वाले थे इंदीप
इंदीप का कहना है कि वह रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' का हिस्सा बनने वाले थे। लेकिन इस विवाद की वजह से वह शो में नहीं जा पाए और उन्हें खुद को घर में कैद करना पड़ा है।