LOADING...
धनुष की जीत और नयनतारा को लगा झटका, कॉपीराइट मामले में हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला
कॉपीराइट मामले में धनुष की बड़ी जीत

धनुष की जीत और नयनतारा को लगा झटका, कॉपीराइट मामले में हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला

Jan 28, 2025
12:34 pm

क्या है खबर?

साउथ की मशहूर अभिनेत्री नयनतारा और धनुष के बीच चल रहे कानूनी विवाद ने लोगों का खूब ध्यान खींचा है। 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल' के चंद दृश्यों पर यह विवाद खड़ा हुआ था। नयनतारा और धनुष के बीच जुबानी जंग के बीच अभिनेता की टीम ने मद्रास हाई कोर्ट में अभिनेत्री और उनकी डॉक्‍यूमेंट्री के ख‍िलाफ मामला दर्ज किया था। अब इस मामले में धनुष को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया है।

याचिका

कोर्ट ने खारिज की नेटफ्लिक्स इंडिया की याचिका

मद्रास हाई कोर्ट ने नेटफ्लिक्स इंडिया की याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें नयनतारा के खिलाफ धनुष के कॉपीराइट मुकदमे को रद्द करने की मांग की गई थी। यह कानूनी कार्रवाई धनुष की पहले की चेतावनी के बाद की गई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री से उनकी फिल्म 'नानुम राउडी धान' की 3 सेकेंड की क्लिप को 24 घंटे के भीतर नहीं हटाया गया, तो वह कानूनी कदम उठाएंगे।

कारण

धनुष ने क्यों खटखटाया था कोर्ट का दरवाजा?

धनुष के प्रोडक्शन हाउस वंडरबार प्रोडक्शन ने नयनतारा और उनके फिल्म निर्माता पति विग्नेश श‍िवन के ख‍िलाफ यह केस दर्ज किया था, जिस पर हाई कोर्ट ने भी अभिनेत्री को जवाब देने के लिए कहा था। धनुष ने हाई कोर्ट में दायर अपनी याचिका में नयनतारा, विग्नेश और उनकी राउडी पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड को नामजद किया था। उनके मुताबिक, नयनतारा ने अपनी डॉक्यूमेंट्री में उनकी इजाजत लिए बिना ही उनकी फिल्‍म 'नानुम राउडी धान' के दृश्यों का इस्तेमाल किया है।

Advertisement

आरोप

नयनतारा ने धनुष पर लगाए थे कई आरोप

यह मुकदमा तब दर्ज हुआ था, जब नयनतारा ने धनुष और उनकी प्रोडक्‍शन कंपनी पर एक के बाद एक कई आरोप लगाए। अभिनेत्री ने दावा किया था कि उन्‍होंने धनुष से फिल्‍म के फुटेज के इस्‍तेमाल के लिए इजाजत मांगी थी, जो नहीं दी गई। जब उन्होंने फिल्म के फुटेज का उपयोग नहीं करते हुए डॉक्यूमेंट्री में 3 सेकेंड का एक BTS फुटेज इस्‍तेमाल किया, तब धनुष ने 10 करोड़ की मांग करते हुए उन्हें एक कानूनी नोटिस भेज दिया।

Advertisement

ीतत

कब रिलीज हुई थी नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री?

नयनतारा ने कहा था कि वह धनुष के इस नोटिस का जवाब उन्हें कोर्ट में ही देंगी। बता दें कि 18 नवंबर को नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री रिलीज हुई थी, जिसमें तापसी पन्नू से लेकर राणा दग्गुबाती जैसे कई कलाकारों की झलक देखने को मिली थी। उधर साल 2015 की तमिल फिल्‍म 'नानुम राउडी धान' में नयनतारा और धनुष लीड रोल में थे। इस फिल्‍म के लेखक और निर्देशक विग्नेश हैं, जबकि इसका निर्माण धनुष की वंडरबार फिल्‍मस ने किया था।

Advertisement