Page Loader
इम्तियाज अली ने की 'चमकीला' पर बात, बोले- पहले दिलजीत दोसांझ को लेकर कश्मकश में था 
'चमकीला' में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा हैं शामिल (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@diljitdosanjh)

इम्तियाज अली ने की 'चमकीला' पर बात, बोले- पहले दिलजीत दोसांझ को लेकर कश्मकश में था 

लेखन मेघा
Mar 31, 2024
03:39 pm

क्या है खबर?

इम्तियाज अली अपनी फिल्म ' अमर सिंह चमकीला' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जो 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। पंजाब के प्रसिद्ध गायक अमर सिंह चमकीला की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में दिखेंगे। अब हाल ही में निर्देशक ने फिल्म को सिनेमाघरों की बजाए OTT पर रिलीज करने के फैसले के बारे में बात की है। साथ ही वह दिलजीत की चयन प्रक्रिया पर भी खुलकर बोले।

बयान

दिलजीत को लेकर इम्तियाज को था संशय

पिंकविला के साथ बातचीत में जब इम्तियाज से सितारों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्हें दिलजीत को फिल्म में लेने पर संशय था। उन्होंने कहा, "अब मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि दिलजीत और परिणीति के अलावा कोई चमकीला या अमरजोत का किरदार निभा सकता है। पहले मुझे लग रहा था कि दिलजीत ये कर पाएंगे या नहीं। मुझे लगा वह ऐसा करने में सक्षम नहीं होंगे इसलिए मैंने उनसे संपर्क नहीं किया।"

मुलाकात

पहली बातचीत के बाद बदल गई सोच

इम्तियाज कहते हैं, "मैंने जिस पल दिलजीत से फिल्म के लिए बात की, वो बिल्कुल एक नई शुरुआत की तरह था। इसके बाद में निश्चित था और अब मैं वास्तव में किसी और की चमकीला के किरदार में कल्पना नहीं कर सकता।" निर्देशक ने बताया कि दिलजीत ने उनसे पहली ही बात कही थी कि दुनिया में कई लोग हैं जो सोचते हैं कि वे चमकीला के सबसे बड़े प्रशंसक हैं और मैं भी उनमें से एक हूं।

लुक

दिलजीत के लुक पर कही ये बात 

फिल्म से दिलजीत का लुक सामने आने के बाद से उनकी सराहना हो रही है। ऐसे में इम्तियाज का कहना है कि एक तरह से दिलजीत, चमकीला बनने की बचपन से ही तैयारी कर रहे हैं क्योंकि उनका जन्म उन्हीं हिस्सों में हुआ। उन्होंने कहा, "दिलजीत पंजाब के मालवा से हैं। उन्हें वह भाषा आती है और वह जानते हैं कि पंजाब में कलाकार बनना और आगे बढ़ना क्या होता है। वह चमकीला के बारे में बहुत कुछ जानते हैं।"

वजह

सिनेमाघरों में फिल्म न रिलीज करने की बताई वजह 

जब इम्तियाज से फिल्म को OTT पर रिलीज करने की वजह पूछी गई तो उनका कहना था कि नई चीजें आती रहती हैं और उन्हें आजमाना चाहिए। उन्होंने कहा, "जब मैं अपनी आंखें बंद करता हूं और किसी फिल्म के बारे में सोचता हूं तो मैं खुद को बड़े पर्दे पर देखने की कल्पना करता हूं। मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता, लेकिन मुझे नहीं लगता कि जो फिल्म मैंने OTT के लिए बनाई है, उसमें कोई बुराई है।"

पहुंच

ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं फिल्म 

इसके आगे इम्तियाज ने कहा, "मेरे लिए चमकीला बनाने का एक निश्चित उद्देश्य है। मैं एक हिंदी फिल्म निर्देशक हूं और चमकीला को हिंदी में बनाना मुझे जरूरी लगा क्योंकि यह बड़ा विषय है, जिसे मैं चाहता हूं कि जो लोग पंजाब से नहीं हैं वो भी देख सके।" वह कहते हैं कि विदेशी और हिंदी न बोलने वाले लोग भी इसका आनंद ले सके इसलिए उन्होंने फिल्म को हिंदी में बनाया। OTT रिलीज से इसकी पहुंच बढ़ेगी।