इम्तियाज अली को चमकीला की पहली पत्नी गुरमेल कौर से लगा रहा था डर, जानिए क्यों
क्या है खबर?
बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक इम्तियाज अली इन दिनों अपनी हालिया फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' की सफलता का आनंद ले रहे हैं।
यह फिल्म प्रभावशाली संगीत और विवादास्पद जीवन के लिए पहचाने जाने वाले प्रसिद्ध पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला के जीवन पर आधारित है।
फिल्म को मिल रही तारीफों के बीच इम्तियाज ने खुलासा किया कि उन्हें चमकीला की पहली पत्नी गुरमेल कौर के बराबर में बैठकर फिल्म देखने से डर लग रहा था।
लेकिन क्यों? चलिए जानते हैं।
खुलासा
इम्तियाज को लग रहा था डर
जूम को दिए इंटरव्यू में इम्तियाज ने बताया कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज से पहले रखी गई स्क्रीनिंग पर चमकीला का पूरा परिवार मौजूद था। उनकी पहली पत्नी गुरमेल, अमरजोत-चमकीला का बेटा जयमन चमकीला और उनकी बेटियां भी।
उन्होंने याद किया कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान उन्हें गुरमेल के साथ बैठने में डर लग रहा था क्योंकि उन्हें लग रहा था कि चमकीला की पहली पत्नी को फिल्म के कुछ संवेदनशील और विवादास्पद दृश्यों पर आपत्ति हो सकती है।
सोच
इम्तियाज पर हमला कर सकती थीं गुरमेल?
इम्तियाज बोले, "जब हम फिल्म देख रहे थे तो चमकीला की पहली पत्नी मेरे ठीक बगल में बैठी थीं। मैं सोच रहा था कि फिल्म में कुछ संवेदनशील दृश्य हैं। ऐसे में क्या मुझे पीछे जाकर बैठना चाहिए? इससे पहले कि वह मुझ पर हमला करें, मैं पीछे हट जाऊं। लेकिन जब स्क्रीनिंग खत्म हुई, तो उन्होंने मुझे गले लगा लिया और जिस तरह से चमकीला को चित्रित किया गया उससे हर कोई बहुत खुश था।"
धन्यवाद
इम्तियाज ने चमकीला के परिवार को कहा शुक्रिया
निर्देशक ने उनके फिल्म बनाने की प्रक्रिया में दखलअंदाजी ना करने के लिए चमकीला के परिवार की सराहना की।
उन्होंने कहा, "मैंने चमकीला की छवि को साफ करने की कोशिश नहीं की क्योंकि फिल्म बनाने का उद्देश्य यही था। उन्होंने बहुत सी चीजें की हैं, जिनका मूल्यांकन किया जा सकता है लेकिन मैंने इसे फिल्म में वैसा ही रहने दिया और इसके लिए उनके परिवार को श्रेय देना चाहिए कि उन्होंने समझा। उन्होंने मुझे किसी भी तरह से नहीं रोका।"
बड़ाई
किस कारण से नहीं की इम्तियाज ने चमकीला की बड़ाई?
इससे पहले मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि आखिर उन्होंने फिल्म में चमकीला की ज्यादा बड़ाई क्यों नहीं की।
वह बोले, "किसी के जीवन का चित्रण करते समय, आपको तथ्यों को बदलने की नहीं, बल्कि उनके सभी पहलुओं का प्रतिनिधित्व करने की स्वतंत्रता होनी चाहिए। यदि आप उनकी गलतियों को नहीं दिखाएंगे तो फिर उनका महिमामंडन करने का क्या मतलब है? मुझे ऐसी बायोपिक पसंद नहीं हैं, जो उस व्यक्ति की ज्यादा बड़ाई करती हैं।"
जानकारी
फिल्म को मिली सभी से सराहना
'अमर सिंह चमकीला' 12 अप्रैल की नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। फिल्म में दिलजीत दोसांझ जहां चमकीला की भूमिका में दिखे थे, वहीं अमरजोत कौर की भूमिका में परिणीति चोपड़ा नजर आई थीं। दोनों की अदाकारी ने दर्शकों से लेकर समीक्षकों तक का दिल जीता था।