क्या फिर से लव स्टोरी का निर्देशन करने वाले हैं इम्तियाज अली?
बॉलीवुड के चर्चित निर्माता-निर्देशक इम्तियाज अली अपनी हालिया रिलीज 'डॉ. अरोड़ा' को लेकर चर्चा में है। उन्होंने सोनी लिव पर आई इस वेब सीरीज का निर्माण किया है। लंबे समय से इम्तियाज के निर्देशन वाली कोई फिल्म नहीं आई है। उनके प्रशंसकों को उनकी नई घोषणा का इंतजार है। हालांकि, अपने प्रोडक्शन हाउस की वेब सीरीज के साथ वह OTT पर बने हुए हैं। अब एक इंटरव्यू में इम्तियाज ने बताया कि वह जल्द ही नई फिल्म का निर्देशन करेंगे।
OTT सफलता की ओर बढ़ रहे हैं इम्तियाज
इम्तियाज इन दिनों OTT प्लेटफॉर्म काम कर रहे हैं। बीते दिनों उनकी सीरीज 'डॉ अरोड़ा' सोनी लिव पर रिलीज हुई। इस शो की कहानी छोटे शहर में एक सेक्स कंसल्टेंट पर आधारित है। शो में कुमुद मिश्रा ने मुख्य भूमिका निभाई है। इससे पहले उनकी चर्चित वेब सीरीज 'शी' का दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था। इस शो का पहला सीजन 2020 में आया था। इम्तियाज ने इस शो की कहानी लिखी है।
निर्देशक की बजाय लेखक बनने के ये हैं फायदे
हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में इम्तियाज ने अपने प्रोडक्शन हाउस पर भी बात की। बता दें उनका 'विडो सीट फिल्म्स' नाम का प्रोडक्शन हाउस है। उन्होंने दिलचस्प तरीके से बताया कि उनकी फिल्म बनाने की गति एक फिल्म प्रति दो साल की है। जबकि उनके दिमाग में हर एक-दो महीने में नई कहानी आती है। सारी कहानियों पर फिल्मों का निर्देशन करना मुश्किल है। प्रोडक्शन और लेखन के जरिए वह ज्यादा से ज्यादा कहानियों पर फिल्म बना सकते हैं।
क्या फिर से लव स्टोरी का निर्देशन करेंगे इम्तियाज?
इम्तियाज अपनी खास तरह की लव स्टोरी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। काफी समय से उनकी किसी नई फिल्म की घोषणा नहीं हुई है। निर्देशक ने बताया कि महामारी के दौरान उन्हें अपनी कई पुरानी कहानियों पर काम करने का मौका मिला। इनमें से कई लव स्टोरी हैं। निर्देशन में वापसी करने को लेकर इम्तियाज ने कहा, "मैं जल्द निर्देशक बनकर फिल्म सेट पर आना चाहता हूं। अगले कुछ महीनों में मैं एक नई फिल्म की शूटिंग शुरु करुंगा।"
ये हैं इम्तियाज की चर्चित फिल्में
इम्तियाज ने पिछली बार 2020 में आई फिल्म 'लव आजकल 2' का निर्देशन किया था। हालांकि, यह फिल्म सिनेमाघरों में कमाल नहीं कर पाई। इम्तियाज 'जब वी मेट', 'रॉकस्टार', 'हाइवे' और 'तमाशा' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। इन सभी फिल्मों के साथ उन्होंने 'कॉकटेल' और 'लैला मजनू' जैसी फिल्मों का लेखन किया है। इम्तियाज की ज्यादातर फिल्में सेल्फ डिस्कवरी के कॉनसेप्ट पर होती हैं। इन फिल्मों का अलग फैनबेस है।
न्यूजबाइट्स प्लस
इम्तियाज ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी। उन्होंने दूरदर्शन पर 'इम्तिहान' और जी टीवी पर 'कुरुक्षेत्र' का निर्देशन किया था। 2005 में उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म 'सोचा न था' बनाई। 2007 की फिल्म जब वी मेट से उन्हें लोकप्रियता मिली।