इम्तियाज अली का खुलासा, 'जब वी मेट' में शाहिद-करीना को लेने पर मिली थी ऐसी सलाह
क्या है खबर?
इम्तियाज अली पिछले काफी समय से अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' के लिए प्रशंसा बटोर रहे हैं।
निर्देशक को उनके काम के लिए सभी से सराहना मिल रही है, लेकिन इम्तियाज की एक और ऐसी फिल्म है, जिसकी चर्चा आज भी होती है। वो 'जब वी मेट' है।
हाल में इम्तियाज ने खुलासा किया है कि 'जब वी मेट' में उन्हें शाहिद कपूर और करीना कपूर को ना लेने की सलाह मिली थी।
कास्टिंग
शाहिद और करीना को फिल्म में लेने से था कुछ को ऐतराज
इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में इम्तियाज ने बताया कि उस समय उन्हें शाहिद और करीना को फिल्म में कास्ट ना करने की सलाह दी गई थी।
निर्देशक ने बोला, "मुझे वो समय याद है, जब शाहिद और करीना, 'जब वी मेट' के लिए चुने गए थे। फिर मुझे बोला गया था कि हमें इसके लिए बेहतर कलाकार मिल सकते हैं। इसकी वजह यह थी कि उस वक्त शाहिद और करीना के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही थीं।"
जानकारी
शूटिंग से कुछ समय पहले हुआ था शाहिद-करीना का ब्रेकअप
बता दें, 2007 में रिलीज हुई 'जब वी मेट' की शूटिंग से कुछ समय पहले ही शाहिद और करीना का ब्रेकअप हुआ था। दोनों के रिश्ते में खटास आ चुकी थी। इसके चलते लोग चाहते थे कि दोनों इस फिल्म में साथ काम ना करें।
प्रक्रिया
फिल्म में कलाकारों को कैसे कास्ट करते हैं इम्तियाज?
इम्तियाज ने यह भी बताया कि वह अपनी फिल्मों में कलाकारों को कैसे कास्ट करते हैं।
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन कलाकरों को लेने का दबाव होता है, जिनकी फिल्में ज्यादा चलती हैं या जो बड़े सुपरस्टार्स हैं। इसके जवाब में इम्तियाज ने कहा, "सौभाग्य से, मेरे करियर में फिल्मों में कास्ट करने की स्थिति हमेशा अलग रही है। मुझे हर बार अलग-अलग मौके मिले हैं, जिनके अनुसार मैंने अपनी फिल्मों के कलाकारों को चुना है।"
क्षमता
"देखी जानी चाहिए कलाकारों की क्षमता"
निर्देशक ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "आप जानते हैं कि लोगों ने 'जब वी मेट' को कितना पसंद किया है, इसलिए मुझे लगता है कि एक फिल्म निर्माता के रूप में मुझे फिल्म बाजार को स्टॉक एक्सचेंज की तरह नहीं देखना चाहिए। एक फिल्म निर्देशक या फिल्म निर्माता को अटकलों और अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। आप कलाकारों जो भूमिका दे रहे हैं, उसमें बस उस व्यक्ति की क्षमता को देखना जरूरी होता है।"
सीख
इतने सालों में क्या सीखे इम्तियाज?
इम्तियाज ने कहा कि किरदार और कागज पर लिखी भूमिका के आधार पर किसी को कास्ट करना उनके लिए हमेशा फायदेमंद रहा है।
उन्होंने कहा, "एक फिल्म तब चलती है जब आप उस अभिनेता को अपनी फिल्म में लेते हैं, जो उस भूमिका के लिए सबसे उपयुक्त है, ना कि उस समय के चलन के अनुसार। मुझे लगता है कि मेरे अनुभव से मैंने कास्टिंग को लेकर यही सीखा है।"
जब वी मेट
सुपरहिट रही थी 'जब वी मेट'
'जब वी मेट' इम्तियाज की प्रतिष्ठित फिल्म है। यह फिल्म ना केवल इम्तियाज के करियर के लिए, बल्कि इसके प्रमुख सितारों शाहिद और करीना के लिए भी काफी मायने रखती है।
इस फिल्म ने न केवल उनके करियर को बदला, बल्कि इसे एक कालजयी फिल्म की श्रेणी में भी रखा जाता है। फिल्म सुपरहिट रही थी।
'जब वी मेट' में शाहिद और करीना के अलावा दारा सिंह, पवन मल्होत्रा, सौम्या टंडन और किरन जुनेजा जैसे कलाकार भी हैं।