
सारा अली खान ने जिस फिल्म के लिए सुनी खरी-खोटी, उस पर अब इम्तियाज भी पछताए
क्या है खबर?
इम्तियाज अली वो निर्देश्क हैं, जिन्होंने बड़े पर्दे पर ना केवल कई बेहतरीन प्रेम कहानियों को जिंदा किया है, बल्कि जनता को प्यार के अलग-अलग रूप और परिभाषा से भी मिलवाया है, लेकिन जब साल 2020 में उन्होंने फिल्म 'लव आज कल' बनाई तो दर्शकों ने उन्हें खूब कोसा और कहा कि ऐसी कौन-सी मजबूरी थी, जो उन्हें ऐसी फिल्म बनानी पड़ी।
इम्तियाज को भी खुद अपनी गलती का अहसास है। उन्होंने हाल ही में इस पर खुलकर बात की।
अफसोस
फिल्म में मैंने सबकुछ डाल दिया- इम्तियज
यूट्यूब चैनल गेम चेंजर्स पर बात करते हुए इम्तियाज ने कहा कि 'लव आज कल' में उन्होंने कई गलतियां कीं। वह बोले, "मैंने फिल्म में बहुत कुछ डालने की कोशिश की, जिससे यह भारी हो गई। फिल्म की सहजता खो गई। यह इतनी जटिल हो गई कि लोग समझ ही नहीं पाए कि क्या हो रहा है।
इस फिल्म में सारा अली खान को अपने अभिनय के लिए खूब खरी-खोटी सुननी पड़ी थी। इम्तियाज उनका बचाव करते नजर आए।
जिम्मेदार
इम्तियाज ने खुद पर फोड़ा असफलता का ठीकरा
सारा को अपने अभिनय के लिए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था।
इस बातचीत में इम्तियाज ने साफ कहा कि फिल्म की असफलता का कारण कास्टिंग नहीं थी और वह इसके लिए कलाकारों को दोष बिल्कुल नहीं देते।
उन्होंने कहा, "यह कास्टिंग की वजह से नहीं हुआ। सीक्वल बनाते वक्त एक मजबूत वजह होनी चाहिए। मेरे पास वजह थी, लेकिन मैं उसे ठीक से बता नहीं पाया। फिल्म के प्रचार-प्रसार के दौरान भी यह बात सामने नहीं आई।"
प्रतिक्रिया
क्या अपनी किसी फिल्म का सीक्वल बनाएंगे इम्तियाज?
जब इम्तियाज से पूछा गया कि क्या वह अपनी फिल्मों का सीक्वल बनाना चाहेंगे तो उनका जवाब था, "लव आज कल की असफला ने मुझे कुछ हद तक सीक्वल बनाने से डरा दिया। मेरे पास इसके लिए नई कहानी थी, बावजूद इसके मैं पर्दे पर इसे ढंग से उतार नहीं पाया। फिल्म में जो ताजगी होनी चाहिए, वो इसमें नहीं थी। जब तक बहुत जरूरी न हो, मैं सीक्वल नहीं बनाऊंगा। हां, 'रॉकस्टार 2' बनाने पर विचार कर सकता हूं।"
फिल्म
अपना बजट तक नहीं निकाल नाई थी 'लव आज कल'
कार्तिक आर्यन और सारा 'लव आज कल' में पहली बार साथ नजर आए थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के अफेयर की खबरों से गपशप गली गुलजार थी। सारा ने तो कई बार कार्तिक के प्रति अपने प्यार का इजहार भी किया था।
दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ नजर आते थे, लेकिन फिर अचानक दोनों के बीच दूरियां आ गई थीं।
50 करोड़ रुपये में बनी लव आजकल ने भारत में कुल 34.99 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।