इमरान को नहीं थी 'कट्टी बट्टी' के फ्लॉप होने की उम्मीद, कहा- टूट गया था दिल
क्या है खबर?
अभिनेता इमरान खान पिछले काफी समय से बॉलीवुड में अपनी वापसी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं तो वह अपनी पुरानी फिल्मों से जुड़े किस्से भी प्रशंसकों के साथ साझा करते रहते हैं।
हाल ही में अभिनेता ने 2015 में आई अपनी फिल्म 'कट्टी बट्टी' की असफलता पर बात करते हुए कहा कि उस दौरान उनका दिल टूट गया था।
साथ ही लिखा कि वह नहीं जानते थे कि यह कैमरे के सामने अभिनय करने का उनका आखिरी मौका होगा।
बयान
सफल फिल्म देने का था अभिनेता पर दबाव
इमरान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'कट्टी बट्टी' की शूटिंग के दौरान के फोटो साझा किए, जिसमें वह कंगना रनौत के साथ दिखाई दिए थे।
निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर इमरान का कहना है कि वह नहीं जानते थे कि यह उनकी आखिरी शूटिंग होगी।
'कट्टी बट्टी' से पहले 2013 में वह 3 फिल्मों का हिस्सा बने, जो कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। ऐसे में उन पर एक सफल फिल्म देने का दबाव था।
प्रशंसा
इमरान ने की साथी कलाकारों की तारीफ
इस दौरान इमरान ने फिल्म के कलाकारों और क्रू की तारीफ भी की। उन्होंने लिखा, 'हमारे पास कितने बेहतरीन कलाकार थे और सेट पर बहुत सारे प्रतिभाशाली लोग मौजूद थे। निर्देशक निखिल ने मुझे अपने काम से प्रभावित किया, वहीं कंगना ने अपने किरदार से लोगों का दिल जीता।'
इसके अलावा अभिनेता ने फिल्म में उनकी छोटी बहन बनी अभिनेत्री मिथिला पालकर को अपनी बहन की तरह और दोस्त के किरदार में दिखे अभिषेक शाह को परिवार का हिस्सा बताया।
फ्लॉप
दर्शकों को फिल्म पसंद आने की थी उम्मीद
इमरान का कहना है कि 'कट्टी बट्टी' को खारिज कर देना आसान है क्योंकि यह थोड़ी मुश्किल कहानी थी। इसमें एक मरती हुई लड़की, अपने प्रेमी से ही अपनी बीमारी को झूठ बोलकर छुपाती है।
इमरान ने कहा कि उन्होंने अपने किरदार माधव को इस उम्मीद में पूरे दिल के साथ निभाया था कि यह दर्शकों को जरूर पसंद आएगी।
हालांकि, यह रिलीज होते ही बुरी तरह फ्लॉप हो गई, जिसके बाद अभिनेता का दिल बुरी तरह टूट गया था।
वापसी
वेब सीरीज से वापसी करेंगे इमरान?
इमरान ने 2008 में जेनेलिया डिसूजा के साथ फिल्म 'जाने तू या जाने ना' के साथ अपने सफर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के बाद वह काफी लोकप्रिय हो गए थे, लेकिन धीरे-धीरे वह इंडस्ट्री से दूर हो गए।
अब अभिनेता 8 साल बाद फिर से वापसी करने वाले हैं। अभिनेता निर्देशक अब्बास टायरवाला के साथ एक वेब सीरीज के जरिए वापसी करेंगे। ये एक जासूसी एक्शन ड्रामा सीरीज होगी, जिसमें इमरान का किरदार एक खुफिया अधिकारी को होगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
इमरान फिल्मों से दूरी बनाने के बाद डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। उन पर नकारात्मकता हावी हो गई थी और वह प्रशंसकों के प्यार पर ध्यान न देकर खुद को ही सजा देते रहते थे। हालांकि, अब वह डिप्रेशन को मात दे चुके हैं।