Page Loader
इमरान खान क्यों कर रहे वापसी? बोले- न पैसों में दिलचस्पी है, ना स्टारडम में
स्टारडम पाने के लिए इमरान खान ने रखा था इंडस्ट्री में कदम? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@imrankhan)

इमरान खान क्यों कर रहे वापसी? बोले- न पैसों में दिलचस्पी है, ना स्टारडम में

लेखन पलक
May 11, 2024
10:51 am

क्या है खबर?

'जाने तू या जाने ना' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले इमरान खान पिछले लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं। आखिरी बार फिल्म 'कट्टी बट्टी' में दिखे इमरान काफी समय से वापसी को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में प्रशंसक उन्हें पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। इस बीच इमरान ने अपनी वापसी को लेकर बात की और बताया कि क्या वह पैसों के लिए वापसी कर रहे हैं। उन्होंने स्टारडम और इंडस्ट्री छोड़ने पर भी विचार रखे।

हैरान

लोगों में उनकी वापसी के लिए उत्साह देख हैरान हैं इमरान

हिंदुस्तान टाइम्स से इमरान ने कहा कि लोगों के बीच उनकी फिल्मों में वापसी को लेकर जो उत्साह देखने को मिल रहा है, उसे देखकर वह हैरान हैं। अभिनेता का कहना है कि जब वह इंडस्ट्री का हिस्सा थे तो उनके पास PR थे और वह सोशल मीडिया पर भी सक्रिय थे, लेकिन इतनी उत्सुकता किसी को नहीं थी। हालांकि, 10 साल सभी से दूरी रखने के बाद अब सभी उनमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं, जो हैरान करने वाला है।

पैसे

क्या पैसों के लिए वापसी कर रहे हैं इमरान?

इमरान ने साफ कर दिया है कि वह नहीं चाहते कि लोग सोचें कि वह पैसों के लिए सिनेमा की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। अभिनेता बोले, "पिछले साल लगभग सभी ब्रांड ने विज्ञापनों के लिए मुझसे संपर्क किया था। हालांकि, मैंने सभी को मना कर दिया। मैं नहीं चाहता कि लोग कहें कि 'वह पैसे के लिए वापस आया है।'" उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में समय बिताने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि लोग उनसे नहीं जुड़े थे।

स्टारडम

स्टारडम में इमरान को नहीं है कोई दिलचस्पी

इमरान से पूछा गया कि क्या वह स्टारडम से आकर्षित नहीं थे, क्योंकि उनका परिवार काफी नाम रखता है? वह बोले, "मेरे लिए यह बिल्कुल उल्ट रहा है। मेरी इसमें कोई रुचि नहीं रही। मैं एक ऐसे परिवार में पला-बढ़ा हूं, जो फिल्में तो बनाता था, लेकिन चकाचौंध में रुचि नहीं रखता। जिस तरह मेरे मामा आमिर खान और नानाजी ने काम को अपनाया, वह कला थी। यह कोई ऐसी चीज नहीं, जो हम स्टारडम पाने के लिए करते हैं।"

इंडस्ट्री

क्यों छोड़ी थी इमरान ने इंडस्ट्री?

इमरान ने बताया कि वह असफलता के कारण फिल्मों से दूर हुए थे या फिर उसकी वजह इंडस्ट्री का माहौल था। वह बोले, "अपने करियर के इतिहास में हर अभिनेता ने बॉक्स ऑफिस पर उतार-चढ़ाव देखे हैं या आलोचक आपके काम को किस तरह रेटिंग देते हैं। एक व्यक्ति के रूप में आपको संतुलन ढूंढना होगा, आप क्या चाह रहे हैं। मैंने 'कट्टी बट्टी' फ्लॉप होने के कारण इंडस्ट्री नहीं छोड़ी थी। यह बीते कई सालों में हुआ एहसास था।"

फिल्म

'हैप्पी पटेल' में मेहमान भूमिका में होंगे इमरान

बता दें, बीते दिनों आमिर ने खुलासा किया था कि इमरान लगभग 9 साल बाद फिल्म 'हैप्पी पटेल' में पर्दे पर नजर आएंगे। वह इस फिल्म में मुख्य भूमिका में ना होकर मेहमान (कैमियो) भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में आमिर का भी कैमियो होगा। अभिनेता ने बताया कि 'हैप्पी पटेल' का वीर दास मुख्य भूमिका में होंगे और वह इस फिल्म के सह-निर्देशक भी हैं। आमिर 'हैप्पी पटेल' के निर्माता भी होंगे।