'पंचायत 2' से 'दिल्ली क्राइम 2' तक, इस साल IMDb पर लोकप्रिय रही ये वेब सीरीज
OTT प्लेटफॉर्म दर्शकों के लिए मनोरंजन का वैकल्पिक माध्यम बनकर उभरा था, लेकिन अब ये उनकी जिंदगी का हिस्सा हो चुका है। अधिकतर लोग अब वीकेंड पर फिल्म देखने की बजाय घर बैठकर कोई वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। यही वजह है कि लोकप्रिय वेब सीरीज के नए-नए सीजन आते जा रहे हैं। IMDb ने 2022 की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज की सूची जारी की है। देखिए इनमें कौन-कौन सी वेब सीरीज शामिल हैं।
पंचायत 2
'पंचायत' का पहला सीजन 2020 में अमेजन प्राइम पर आया था। तब से ही लोगों को इसके दूसरे सीजन का इंतजार था। 'पंचायत 2' इस साल मई में स्ट्रीम हुआ था। शो में जितेंद्र कुमार मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, फैसल मलिक, चंदन रॉय को भी काफी पसंद किया गया। अब लोगों को दीपक मिश्रा की इस सीरीज के तीसरे सीजन का इंतजार है। IMDb पर 'पंचायत 2' को 8.9 स्टार मिले हैं।
दिल्ली क्राइम 2
IMDb की इस सूची में दूसरे नंबर पर है शेफाली शाह की सीरीज 'दिल्ली क्राइम 2'। यह सीरीज इस साल अगस्त में आई थी। इसका पहला सीजन 2019 में नेटफ्लिक्स पर आया था। शो का पिछला सीजन निर्भया हत्याकांड पर आधारित था वहीं, नया सीजन दिल्ली में कच्छा बनियान गिरोह के आतंक पर बना है। दोनों ही सीजन में शेफाली DCP के किरदार में केस सुलझाती नजर आईं। IMDb पर शो को 8.5 रेटिंग मिली है।
रॉकेट बॉयज
इस साल सोनी लिव पर आई वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' का अलग प्रशंसक वर्ग है। आठ एपिसोड की यह सीरीज भारतीय वैज्ञानिक होमी जे भाभा और विक्रम साराभाई पर आधारित थी। इस सीरीज में साराभाई के किरदार में ईश्वक सिंह और होमी भाभा के किरदार में जिम सर्भ ने बेहतरीन भूमिका निभाई है। निखिल आडवाणी की यह सीरीज दर्शकों के लिए विज्ञान की शानदार झलक पेश करती है। IMDb पर इस सीरीज को 8.9 स्टार मिले हैं।
ह्यूमन
यह चर्चित वेब सीरीज इस साल की शुरुआत में डिज्नी+ हॉटस्टार पर आई थी। शो में शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हारी मुख्य भूमिका में दिखाई दीं। इनके अलावा शो में राम कपूर, विशा जेठवा और रिद्धी कुमार भी नजर आए थे। यह सीरीज दवाइयों के ह्यूमन ट्रायल और मेडिकल स्कैम्स पर आधारित थी। अब इस थ्रिलर शो के दूसरे भाग का भी लोगों को इंतजार है। IMDb पर इस वेब सीरीज को 7.9 स्टार मिले हैं।
अपहरण 2
ALT बालाजी की वेब सीरीज 'अपहरण' 2018 में वूट पर रिलीज हुई थी। अपने बोल्ड कंटेंट की वजह से यह खासा चर्चा में थी। इस साल इस लोकप्रिय सीरीज का दूसरा सीजन भी आया। सोशल मीडिया पर भी इस सीरीज की चर्चा रही। इस शो में अरुणोदय सिंह, निधि सिंह, सानंद वर्मा और माही गिल जैसे सितारे नजर आए थे। सिद्धार्थ सेन गुप्ता की इस सीरीज को IMDb पर 8.3 रेटिंग मिली है।
न्यूजबाइट्स प्लस
इन वेब सीरीज की इस सूची में टॉप-10 में 'गुल्लक' (सोनी लिव), 'NCR डेज' (यूट्यूब), 'अभय' (ZEE5), 'कैंपस डायरीज' (MX प्लेयर) और 'कॉलेज रोमांस' (सोनी लिव) का नाम शामिल है।