Page Loader
इलियाना डिक्रूज दूसरी बार बनने वाली हैं मां, यह वीडियो देख कयास लगा रहे प्रशंसक
दूसरी बार मां बनने जा रहीं इलियाना डिक्रूज? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ileana_official)

इलियाना डिक्रूज दूसरी बार बनने वाली हैं मां, यह वीडियो देख कयास लगा रहे प्रशंसक

Jan 01, 2025
01:27 pm

क्या है खबर?

जानी-मानी अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज इन दिनों अपनी पेशेवर जिंदगी से कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, इन दिनों अभिनेत्री अपने बच्चे की देखभाल में व्यस्त हैं। उन्होंने 1 अगस्त, 2023 को अपने बेटे का स्वागत इस दुनिया में किया था। अब खबर आ रही है कि इलियाना दूसरी बार मां बनने वाली हैं। उन्होंने हाल ही में अपने आधिकारिक एक वीडियो साझा किया है, जिसमें इलियाना प्रेग्नेंसी टेस्ट किट दिखाती नजर आ रही हैं।

इलियाना

भावुक दिखीं इलियाना

इलियाना ने 2024 में बिताए खूबसूरत पलों का एक वीडियो साझा कर नए साल का स्वागत किया। इस वीडियो में 2024 के हर महीने की एक क्लिप है। हालांकि, अक्टूबर के महीने ने सबका ध्यान खींचा। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'प्यार, शांति और दया। उम्मीद है कि 2025 में भी यही सब होगा और इससे भी ज्यादा।' इस वीडियो में इलियाना कैमरे की ओर प्रेग्नेंसी टेस्ट किट दिखाती नजर आ रही हैं। इस दौरान वह काफी भावुक दिखीं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो