IIFA अवॉर्ड्स 2024 में पुरस्कार पाने की दौड़ में शामिल हैं ये सितारे, फिल्में और निर्देशक
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवार्ड्स (IIFA 2024) की शाम सजने जा रही है। शाहरुख खान, करण जौहर और विक्की कौशल इस बार समारोह को मिलकर होस्ट करेंगे। कुछ ही दिन पहले यह ऐलान हुआ था। IIFA का आगाज आज यानी 27 सिंतबर से 29 सितंबर तक अबू धाबी के येस आईसलैंड पर होने वाला है, जिसका इंतजार सितारों से लेकर दर्शकों तक को है। आइए जानते हैं इस बार यह प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने की दौड़ में कौन-कौन शामिल है।
इन फिल्मों को मिला है नामांकन
बेस्ट पिक्चर की श्रेणी में इस बार रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' सबसे आगे है। इसे सबसे ज्यादा 11 नामांकन मिले हैं। दूसरे स्थान पर है रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', जिसे 10 नामांकन मिले हैं। 5 नामांकन के साथ विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' तीसरे स्थान पर है। इसी के साथ बेस्ट पिक्चर की श्रेणी में शाहरुख खान की 'जवान', 'सत्यप्रेम की कथा' और 'सैम बहादुर' शामिल हैं।
पुरस्कार पाने की कतार में शामिल हैं ये सितारे
अभिनेत्रियों में रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ लीड अभिनेत्री की श्रेणी में 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे', आलिया भट्ट (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी), दीपिका पादुकोण (पठान) ,कियारा आडवाणी फिल्म (सत्यप्रेम की कथा) तो तापसी पन्नू को (डंकी) के लिए नामित किया गया है। सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में विक्रांत मैसी (12वीं फेल), शाहरुख खान (जवान), रणबीर कपूर (एनिमल) रणवीर सिंह (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी), विक्की कौशल (सैम बहादुर) और सनी देओल (गदर 2) के लिए दौड़ में शामिल हैं।
सहायक कलाकारों में कौन शामिल?
सहायक भूमिका (महिला) श्रेणी में, तृप्ति डिमरी (एनिमल), गीता अग्रवाल शर्मा (12वीं फेल), सान्या मल्होत्रा (सैम बहादुर), जया बच्चन और शबाना आजमी दोनों को (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए) के लिए नामांकित किया गया है। दूसरी ओर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से धर्मेंद्र और तोता रॉय चौधरी, 'सत्यप्रेम की कथा' से गजराज राव, 'एनिमल' से अनिल कपूर और 'एन एक्शन हीरो' से जयदीप अहलावत ने सहायक अभिनेताओं की सूची में अपनी जगह बनाई है।
निर्देशकों में किसने मारी बाजी?
निर्देशन श्रेणी में विधु विनोद चोपड़ा को 12वीं फेल, संदीप रेड्डी वांगा (एनिमल), जौहर (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी), एटली (जवान), सिद्धार्थ आनंद (पठान), और अमित राय को 'OMG 2' के लिए नामांकित किया गया है। उधर नकारात्मक भूमिका की श्रेणी में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बॉबी देओल को जहां 'एनिमल' के लिए नामांकन मिला है, वहीं जॉन अब्राहम (पठान), विजय सेतुपति (जवान), इमरान हाशमी (टाइगर 3), और यामी गौतम ने 'OMG 2' के लिए नामांकन पाया है।
संगीत निर्देशन और प्लेबैक गायकी में कौन आगे?
संगीत निर्देशन श्रेणी में प्रीतम, विशाल मिश्रा, मनन भारद्वाज, श्रेयस पुराणिक, जानी, भूपिंदर बब्बल, आशिम केम्सन और हर्षवर्द्धन रामेश्वर 'एनिमल' के लिए नामांकित हैं। 'रॉकी और रानी...' के लिए प्रीतम, 'पठान' के लिए विशाल-शेखर, 'जवान' के लिए अनिरुद्ध रविचंदर, 'जरा हटके जरा बचके' के लिए सचिन-जिगर और शांतनु मोइत्रा '12वीं फेल' के लिए नामांकित हैं। प्लेबैक गायकी में अरिजीत सिंह को 2 नामांकन मिले हैं। भूपिंदर बब्बल-विशाल मिश्रा (एनिमल) और दिलजीत दोसांझ को 'डंकी' के लिए नामांकन मिला है।