
IFTDA ने सिद्धू को दिखाया बाहर का रास्ता, पुलवामा हमले पर दिया था विवादित बयान
क्या है खबर?
पुलवामा आतंकी घटना के बाद अपनी बयानबाजी से आलोचनाओं का शिकार बने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
'द कपिल शर्मा शो', से बाहर होने के बाद, अब इंडियन फिल्म ऐंड टेलिविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) ने सिद्धू के कमेंट पर उनकी निंदा करते हुए ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया है।
वहीं, कुछ दिनों पहले ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) भी पाकिस्तानी आर्टिस्ट पर बैन लगाने की घोषणा कर चुका है।
निंदा
सिद्धू को दिखाया बाहर का रास्ता
कहा जा रहा था कि सिद्धू का बिज़ी शेड्यूल होने की वजह से अर्चना पूरण सिंह को कपिल के शो मेंं जगह दी गई है।
मगर अब IFTDA ने इस बात को कंफर्म कर दिया है कि सिद्धू के कमेंट के बाद उन्हें शो से बाहर कर दिया गया है।
इसके लिए एसोसिएशन ने आधिकारिक बयान भी जारी किया है।
सिर्फ यही नहीं IFTDA ने इसमें किसी भी पाकिस्तानी एक्टर के साथ न काम करने की कसम भी खाई है।
ट्विटर पोस्ट
IFTDA ने जारी किया ऑफिशियल स्टेटमेंट
Indian Film Television Directors' Association (IFTDA ) passed a resolution to take a pledge not to work with Mr. Navjot Singh Sidhu and Pakistani Artists and Singers for a homage to the Martyrs.#PulwamaTerroristAttack pic.twitter.com/Feo5QtXekI
— Iftda India (@DirectorsIFTDA) February 21, 2019
जानकारी
मुंबई फिल्म सिटी में सिद्धू की एंट्री पर बंद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई फिल्म सिटी में सिद्धू की एंट्री पर बैन लग गया है। मुंबई में गुरुवार को हुई बैठक के बाद फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लॉयज ने ये फैसला लिया है।
कमेंट
सिद्धू ने दिया था विवादित बयान
बता दें, सिद्धू ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद ये कहा था कि आतंकी हरकत के लिए किसी देश को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता, क्योंकि आतंक का कोई धर्म नहीं होता।
लोगों ने सिद्धू के इस बयान को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बचाव में बोलेने वाला बताया था।
उनके इस बयान के सामने आने के बाद उनकी जमकर आलोचना की गई। जिसके बाद उन्हें कपिल शर्मा के शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
जानकारी
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सिद्धू के बयान पर दी थी ये प्रतिक्रिया
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर सिद्धू के बयान पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने लिखा था कि, सिद्धू अपने दोस्त इमरान खान को आतंकवाद रोकने के लिए समझाएं, उनकी वजह से ही उन्हें गाली पड़ रही है।