Page Loader
आजकल नए चेहरे को लॉन्च करने पर फिल्म नहीं चलेगी- करण जौहर
नए चेहरे को लॉन्च करने पर क्यों फिल्म नहीं चलेगी? करण जौहर ने बताई वजह

आजकल नए चेहरे को लॉन्च करने पर फिल्म नहीं चलेगी- करण जौहर

Dec 13, 2022
04:20 pm

क्या है खबर?

मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर पर अक्सर नोपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगता रहता है। उन्होंने अब तक बॉलीवुड में कई स्टारकिड्स को लॉन्च किया है, जिसको लेकर वह लोगों के निशाने पर भी रहे हैं। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि यदि वे किसी नए चेहरे को साथ लेकर फिल्म बनाएंगे, तो फिल्म नहीं चलेगी। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा।

प्रतिक्रिया

करण ने हिंदी में मार्केटिंग के तरीके पर उठाया सवाल

साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के बजट के अंतर पर बात करते हुए करण ने कहा, "आज अगर मैं किसी नई प्रतिभा, नए लड़के या लड़की को लॉन्च करना चाहूंगा, तो कोई भी उस फिल्म को देखने वाला नहीं है।" उन्होंने आगे बताया कि फिल्म को प्रमोट करने में इतना अधिक खर्च हो जाएगा कि इसके लागत को वसूल कर पाना असंभव हो जाएगा। उन्होंने हिंदी इंडस्ट्री में मार्केटिंग के तरीके को हास्यास्पद बताया है।