'IC 814' को लेकर हुए विवाद पर अनुभव सिन्हा बोले- मैं कोई इतिहास नहीं लिख रहा
अनुभव सिन्हा बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों में से एक हैं। पिछले काफी समय से वह विजय वर्मा और नसीरुद्दीन शाह अभिनीत वेब सीरीज 'IC 814' को लेकर चर्चा में हैं। कुछ समय पहले तक उनकी यह सीरीज जमकर विवादों में रही। सीरीज में आतंकवादियों के 'भोला' और 'शंकर' नाम को लेकर अनुभव के खिलाफ लोगों में गुस्सा था। हाल ही में निर्देशक ने फिल्म पर हुए विवाद पर बात की। आइए जानें उन्होंने क्या कहा।
पूरी शोध करके बनाई गई सीरीज- सिन्हा
इंडिया टुडे से अनुभव ने कहा, "IC 814' में दिखाई गईं सारी घटनाए असली थीं और इसे पूरी शोध करके बनाया गया था, लेकिन अंत में यह एक नाटकीय चित्रण है, कोई ऐतिहासिक रिकॉर्ड नहीं। मैं इतिहास नहीं लिख रहा। अगर किसी को कंधार विमान के अपहरण की घटना बतानी है तो आप उसे इस सीरीज के बारे में नहीं बताएंगे, बल्कि इसके बजाय अन्य दस्तावेजों और स्रोत सामग्री का उल्लेख करेंगे। आप ऐतिहासिक संदर्भों के लिए फिल्में नहीं देखते।"
"हमने ISI की भूमिका को दोषमुक्त नहीं किया"
अनुभव बोले, "हमारी यह सीरीज वास्तविक घटनाओं के अनुसार काठमांडू में ISI की भागीदारी का सटीक प्रतिनिधित्व करती है और इसका इरादा एजेंसी को दोषमुक्त करना नहीं है। सिन्हा ने कहा कि सीरीज का उद्देश्य ऐतिहासिक विवरण देना नहीं है। एक कहानी के कई संस्करण होते हैं। मेरे पास कप्तान के नाम का उपयोग करने का अधिकार था, लेकिन मैंने ऐसा नहीं करने का फैसला किया और घटनाओं की नए सिरे से पर्दे पर लाने का विकल्प चुना।"
सीरीज को लेकर क्या है विवाद?
यह सीरीज इंडियन एयरलाइंस के विमान IC 814 के अपहरण पर आधारित है। विमान को 6 आतंकियों (इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर, सन्नी, अहमद काजी, जहूर मिस्त्री और शाकिर) ने हाईजैक किया था। सीरीज में आतंकियों के नाम भोला और शंकर रखे गए हैं। इसको लेकर ही विवाद था। हालांकि, असल में आतंकियों ने इन्हीं नामों का इस्तेमाल किया था। लोगों ने अनुभव पर आरोप लगाए कि वह आतंकवादियों के हिंदू नाम रख उनकी छवि सुधार रहे हैं।
अनुभव के बारे में भी जान लीजिए
अनुभव ने साल 2001 में आई फिल्म 'तुम बिन' से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था, लेकिन उन्हें पहचान शाहरुख खान और करीना कपूर की फिल्म 'रा.वन' से। अपने फिल्मी करियर में अनुभव 'आर्टिकल 15', 'मुल्क', 'थप्पड़', 'भीड़', अनेक और गुलाब गैंग (बतौर प्रोड्यूसर) जैसी कई शानदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। अनुभव की पत्नी रत्ना सिन्हा भी निर्देशक हैं। वे 'शादी में जरूर आना' समेत अन्य फिल्मों से भी बतौर निर्माता-निर्देशक जुड़ चुकी हैं।